(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिले की गतिविधियां तो अनूपपुर में अच्छी तरह चल ही रही थी लेकिन काफी कुछ समय से
सहायक आयुक्त पद को लेकर विवादास्पद स्थिति निर्मित हो गई थी। परिणामत: कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी को साइट का रास्ता दिखाकर इनके स्थान पर पूरे अधिकारों के साथ डी.एस. राव को सहायक आयुक्त पद पर आसीन कर दिया था और डी.एस. राव सहायक आयुक्त का कार्यभार देख रहे थे। हाल ही में मध्यप्रदेश शासन आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल में ने आदेश क्रमांक 1796/ 3508/2019/25/1 भोपाल दिनांक 6/12/2019 में सहायक आयुक्त जिला संयोजक को स्थानांतरित किया था। जिसमें पी. एन. चतुर्वेदी सहायक आयुक्त को सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग अनूपपुर से सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग बड़वानी के लिए स्थानांतरित किया था। एवं उनके स्थान पर विवेक पांडे मूल पद जिला संयोजक प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बड़वानी को प्रभारी सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग अनूपपुर स्थानांतरित किया था। लेकिन स्थानांतरित दोनों ही सहायक आयुक्तों ने पदभार अपने स्थानांतरित स्थान पर ग्रहण नहीं किया। स्थानांतरित आदेश आने के बाद पी.एन. चतुर्वेदी सहायक आयुक्त अनूपपुर ने अपने स्थानांतरण आदेश के विरुद्ध उच्च न्यायालय जबलपुर से स्थगन प्राप्त कर लिया था। जिसमें न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि यदि कार्यमुक्त कर दिया गया है या उनके स्थान पर अन्य किसी को पदस्थ कर दिया गया है तो भी कार्यमुक्त किए गए सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग अनूपपुर के पद पर कार्य करेंगे। इसकी अनुमति उच्च न्यायालय ने प्रदान की। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में पी.एन. चतुर्वेदी सहायक आयुक्त ने 20/12/2019 को अपना पदभार ग्रहण कर कार्य प्रारंभ कर दिया। एवं उसकी कॉपी प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन आदिम जाति कल्याण मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल, आयुक्त आदिवासी विकास भोपाल ,आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल ,प्रबंधक संचालक मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त विकास निगम भोपाल, कलेक्टर जिला अनूपपुर, पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर ,संभागीय उप आयुक्त आदिवासी तथा अनुसूचित जाति विकास शहडोल संभाग शहडोल, विवेक पांडे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बड़वानी, जिला कोषालय अधिकारी जिला अनूपपुर, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जिला अनूपपुर ,समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी जिला अनूपपुर, समस्त प्राचार्य शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल जिला अनूपपुर, समस्त अधीक्षक छात्रावास आश्रम जिला अनूपपुर को प्रेषित कर दिया। लेकिन देखा गया कि रविवार अवकाश के दिन अचानक अनुविभागीय दंडाधिकारी अनूपपुर के हस्ताक्षर से कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास अनूपपुर को सील कर दिया गया। एवं एक पत्र वहां पर चस्पा कर दिया गया। जिस पत्र में लेख किया गया है कि आज दिनांक 22/12/ 2019 को वरिष्ठ अधिकारी के दिए गए निर्देश अनुसार सहायक आयुक्त कार्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय को प्रशासनिक व्यवस्था के कारण सील किया जाता है। बिना किसी आदेश या अधोहस्ताक्षरकरता की सूचना के बिना सील किए ताले को खोलने अथवा छेड़ने का प्रयास दंडनीय होगा। अब देखना होगा कि आज दिनांक को कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी कहां जाएंगे?
0 Comments