(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) राज्य शासन की मंशानुसार
सम्पूर्ण राज्य को माफियाओं से मुक्त करने के अनुक्रम में अनूपपुर ज़िले में अभियान
के तौर पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने प्रेस ब्रीफ़ में अवगत कराया
कि माफियाओं पर नकेल कसने हेतु राजस्व पुलिस वन विभाग माइनिंग एवं आबकारी अधिकारियों
की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। आपने बताया कि अभियान का लक्ष्य बड़े स्तर में
संगठित रूप से कार्य कर रहे अतिक्रमण अवैध कालोंनाइजर भू माफ़ियाओ, अवैध शराब गाँजा
अन्य मादक पदार्थों का संगठित रूप से व्यापार करने वाले समूहों, कोयले पत्थर रेत व्यापारी
क्रशर संचालक आदि के द्वारा अवैध रूप से संचालित व्यापार, फ़र्ज़ी शिक्षण संस्थानो
के माध्यम से युवाओं को ठगने वाले, वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले गिरोहों पर कड़ी एवं
निर्णायक कार्यवाही की जाएगी। आपने बताया सघन जाँच हेतु चिन्हित स्थलों में नाकेबंदी की जाएगी। इस दौरान आपने मीडिया
प्रतिनिधियों एवं आमजनो से अपील की है कि इस प्रकार की जानकारी होने पर तुरंत प्रशासन
को अवगत कराएँ जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक
किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन सहित अनूपपुर ज़िले के प्रिंट
एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 Comments