(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर कटनी सीआईसी रेल सेक्शन के अनूपपुर जंक्शन स्टेशन
में अचानक रेलवे मजिस्ट्रेट के चलित न्यायालय आ जाने से अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर हड़कंप
मच गया प्रातः 8 बजे से रेलवे मजिस्ट्रेट प्रकाश कुमार ऊइके एवं उनका समस्त स्टाफ साथ
ही ओ.पी. जायसवाल मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं अशोक शुक्ला सहायक लोक अभियोजक रेलवे ने
चलित न्यायालय आयोजित किया। जांच के दौरान स्टेशन पर व्याप्त गंदगी को देख रेलवे मजिस्ट्रेट
द्वारा सफाई सुपरवाइजर अजय चैधरी (एस.के.एस. कंपनी) को मौके पर ही जुर्माना की कार्रवाई
करते हुए पूरे परिसर की साफ-सफाई करवाई गई एवं भविष्य में भी सफाई बनाए रखने की चेतावनी
दी गई। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर स्थित मेसर्स सुनील प्रोविजनल स्टोर
के कर्मचारी शिवप्रताप से अशोक शुक्ला सहायक लोक अभियोजक रेलवे के द्वारा 10 रूपये
का कुरकुरे क्रय करते हुए बिल प्राप्त किया तथा दुकानदार की बुक जांच करने पर पता चला
कि माह अक्टूबर से दिसंबर माह तक कुल 19 बिल काटे गए। मौके पर दुकानदार को निर्देशित
किया गया कि आगे से प्रत्येक ग्राहक को नियमानुसार बिल बनाकर अनिवार्य रूप से दे। स्टेशन
परिसर पर बिना बिल के समान बेचना कानूनन अपराध है। चलित न्यायालय द्वारा प्ली बारगेनिंग
के माध्यम से 28 मामले मौके पर रेलवे विभाग को प्रतिकर राशि दिला कर निराकृत किया गया।
उक्त कार्रवाई में रेलवे की ओर से प्राधिकृत अधिकारी के रूप में अशोक शुक्ला अभियोजन
अधिकारी आर.पी.एफ. तथा रेलवे सुरक्षा बल मनेंद्रगढ़ से उप निरीक्षक एस.के. नाग रेलवे
सुरक्षा बल उमरिया से उप निरीक्षक डी.के. सिंह और रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर से उप निरीक्षक
संजय कुमार चलित न्यायालय में प्ली वारगेनिंग की कार्रवाई में मंत्रणा पर उपस्थित रहे।
चलित न्यायालय में दिन भर चली
कार्यवाही का विवरण इस प्रकार है
बिना टिकट यात्रा करने वाले 99, पटरी पार करने वाले 50, गंदगी एवं न्यूसेंस फैलाने वाले 01, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले 19, महिला कोच एवं विकलांग कोच में यात्रा करने वाले 40, बिना लाइसेंस सामान बेचने वाले 03, अनियमित यात्रा करने वाले 37, बिना बुक किए लगेज 409, कुल मामले 658 कुल जुर्माना राशि 1 लाख 76 हजार 335 रुपए है। इस कार्रवाई में अनूपपुर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी ओमप्रकाश व उनका स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा के प्रभारी आर.पी. सिंह व उनका स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल शहडोल के प्रभारी रामलाल, रेलवे सुरक्षा बल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक अनुपमा मिश्रा व उनका स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल उमरिया उप निरीक्षक डी.के. सिंह एवं उनका स्टाफ, शासकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी डी.के. सिंह वह उनका स्टाफ, एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक वी.के. बगाईच, रविंद्र पांडे, बी.के. गोस्वामी तथा मुख्य टिकट निरीक्षक दासगुप्ता, मोहंती बाबू के साथ कुल 20 टिकट चेकिंग कर्मचारी उपस्थित रहे।
चलित न्यायालय में दिन भर चली
कार्यवाही का विवरण इस प्रकार है
बिना टिकट यात्रा करने वाले 99, पटरी पार करने वाले 50, गंदगी एवं न्यूसेंस फैलाने वाले 01, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले 19, महिला कोच एवं विकलांग कोच में यात्रा करने वाले 40, बिना लाइसेंस सामान बेचने वाले 03, अनियमित यात्रा करने वाले 37, बिना बुक किए लगेज 409, कुल मामले 658 कुल जुर्माना राशि 1 लाख 76 हजार 335 रुपए है। इस कार्रवाई में अनूपपुर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी ओमप्रकाश व उनका स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा के प्रभारी आर.पी. सिंह व उनका स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल शहडोल के प्रभारी रामलाल, रेलवे सुरक्षा बल टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक अनुपमा मिश्रा व उनका स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल उमरिया उप निरीक्षक डी.के. सिंह एवं उनका स्टाफ, शासकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी डी.के. सिंह वह उनका स्टाफ, एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक वी.के. बगाईच, रविंद्र पांडे, बी.के. गोस्वामी तथा मुख्य टिकट निरीक्षक दासगुप्ता, मोहंती बाबू के साथ कुल 20 टिकट चेकिंग कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments