(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) लोक सेवा प्रबंधक श्रीमती सोनू सिंह राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारण्टी अधिनियम 2010 अन्तर्गत स्थापित एवं संचालित लोक सेवा केन्द्रों के अन्तर्गत जिले के लोक सेवा केन्द्र कोतमा एवं जैतहरी के संचालन (PPP मोड पर करने) हेतु लोक सेवा प्रबंधन विभाग अनूपपुर अन्तर्गत निविदा क्रमांक- 5774@लोसेप्र/निविदा/2019 दिनांक 14-11-2019 जारी की गई। जिसके अन्तर्गत लोक सेवा केन्द्र कोतमा हेतु कुल 47 निविदाएँ तथा लोक सेवा केन्द्र जैतहरी हेतु कुल 52 निविदाएँ प्राप्त हुई। दिनांक 19-12-2019 एवं 20-12-2019 को समस्त निविदाकारों के समक्ष तकनीकी निविदाएँ खोला जाकर वीडियो रिकार्डिंग की गई। जिसमें लोक सेवा केन्द्र कोतमा में 10 तथा लोक सेवा केन्द्र जैतहरी में 12 निविदाएँ अपात्र पायी गई। पात्र/अपात्र निविदाकारों की आपत्तियों का निराकरण समिति द्वारा किया गया। शासन के नवीन निर्देश क्रमांक 709@रा.लो.से.अ./प्रषासन/2019 दिनांक 28-05-2019 के Checklist For LSK Tender Evaluation के क्रमांक 06 अनुसार एवं RFP की कण्डिका 2-3-1(a) अन्तर्गत Duly Notarized विषय पर अधिक आपत्तियां प्राप्त हुई] जिस पर समिति द्वारा समिति अध्यक्ष महोदय से चर्चा कर यह निर्णय लिया गया कि शासन के नवीन निर्देश अनुरूप 50रू. के स्टाम्प पर नोटराईज्ड शपथ पत्र को मान्य किया जाये। तदोपरांत दिनांक 23-12-2019 को समस्त पात्र निविदाकारों के सम्मुख वित्तीय निविदाएँ खोली गई। जिसमें समान दर प्राप्त होने पर लाटरी किया गया। लोक सेवा केन्द्र कोतमा हेतु कटनी कम्प्यूटर्स सिस्टम तथा लोक सेवा केन्द्र जैतहरी हेतु योगेश गुप्ता का चयन लाटरी के माध्यम से सम्पन्न हुआ।
0 Comments