(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
भारत सरकार द्वारा एनआरसी एवं सीए का जो कानून पारित किया गया है उसके विरोध में मुस्लिम
समुदाय ने जुमे की नमाज के बाद मस्जिद के पास उपस्थित तहसीलदार भागीरथी लहरें को माननीय
राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यह
कानून मुस्लिम विरोधी
है। केवल इस समाज को छोड़कर सभी समाज को इस कानून की परिधि में रखा गया है। जबकि देश
के संविधान के तहत सभी समुदायों को 11 वर्ष से रहने का अधिकार प्राप्त है। ऐसे में
मात्र एक समुदाय को भी मुस्लिम को इंगित किया गया है जिसका हम शांतिपूर्ण तरीके से
विरोध करते हैं। उन्होंने माननीय राज्यपाल से अनुरोध किया है कि इस कानून को लागू न
करते हुए समाप्त किए जाने की दया की जाए । इस अवसर पर काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय
के लोग एकत्रित थे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मो. रईस खान जिला अध्यक्ष वक्फ बोर्ड
अनूपपुर, मो सलीम सदर, अजहर मन्सूरी, अकबर हुशैन, शैख अब्दुल्ला, लियाकत अली, मो इस्लाम,
मो शमीम, सफीयूल भाई, आशिफ, रिजवान, नौशाद खान, शन्नी मन्सूरी, सिकन्दर भाई, जानू खान
आदि उपस्थित थे।
0 Comments