Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मतदाता सूची 2020 के पुनरीक्षण में कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभाएं - जयप्रकाश


(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिसके संदर्भ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा राजनीतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में जानकारी उपलब्ध कराई है जिसके अनुसार मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 16/12/2019, दावे आपत्तियां प्रस्तुत करने की तिथि 16/12/2019 से 15/01/2020 तक, दावा आपत्तियों का निराकरण की अंतिम तिथि 27/01/2020, डाटाबेस अपडेशन एवं पूरक सूची 04/04/2020, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 07/02/2020 हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि मतदाता सूचियों के संशोधन कार्यक्रम के संबंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर 16/12/2019 से 15/01/2020 तक प्रातः 10.00 बजे से अपराहन 4.00 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जाएगी। जिसे देख कर आप सुनिश्चित करें कि आपका एवं साथियों के नाम मतदाता सूची में है या नहीं। यदि है तो उसमें कोई गलती तो नहीं है कोई गलती है तो उसमें आप सुधार कराने हेतु फार्म भर सकते हैं । एवं इसी अनुसार अतिरिक्त नए वोटर के लिए कार्ड बनाने के लिए फार्म भरे जा सकते हैं। उक्त फार्म मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहेंगे। फार्म नंबर 6 नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने हेतु प्रयोग किया जावे, फार्म नंबर 7 पात्र मतदाताओं के नाम हटवाने के संबंध में प्रयोग किया जावे, फार्म नंबर 8 मतदाता के नाम में संशोधन के लिए प्रयोग किया जावे, फार्म नंबर 8 क मतदाता का नाम एक ही विधानसभा क्षेत्र में पता परिवर्तित कराने हेतु प्रयोग किया जावे, जिला कांग्रेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस द्वारा पूर्व में नियुक्त ब्लॉक लेवल एजेंट मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments