Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर में लगे पंडित शंभूनाथ शुक्ल की प्रतिमा धूमधाम से मनाई गई जयंती वक्ताओं ने रखे विचार

         (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विंध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पंडित शंभूनाथ शुक्ल के जन्मदिवस पर उन्हीं के नाम पर चल रहे पंडित शंभूनाथ शुक्ल पब्लिक लाइब्रेरी अनूपपुर में 18 दिसंबर 2019 को उनकी 122 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर लाइब्रेरियन रामनारायण पांडे ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। तत्पश्चात भाजपा नेता मूलचंद अग्रवाल , कांग्रेसी नेता वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ने उन पर विस्तार से अपनी बातें रखी और कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित शंभूनाथ शुक्ल ने अनूपपुर के विकास के लिए काफी कुछ यादगार कार्य किए हैं। जिससे उन्हें भुला पाना किसी के बस की बात नहीं है।
वक्ताओं ने बताया कि चचाई का अमरकंटक ताप विद्युतगृह ,तुलसी कॉलेज अनूपपुर उन्हीं की देन है। वक्ताओं ने कहा कि पंडित शंभूनाथ शुक्ल की प्रतिमा अनूपपुर में स्थापित होनी चाहिए इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि बैठक कर निर्णय ले। पंडित शंभूनाथ शुक्ल की जयंती पर प्रमुख रूप से मूलचंद अग्रवाल, वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ,राम नारायण पांडे ,बाल गंगाधर सेगर, उमेश सिंह, अयोध्या प्रसाद तिवारी, हरी मास्टर, नर्मदा परिक्रमा वासी मन्नूलाल सेन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लाइब्रेरियन रामनारायण पांडे ने किया । सर्वप्रथम पंडित शंभूनाथ शुक्ला के चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। पंडित शंभूनाथ शुक्ला पब्लिक लाइब्रेरी में विन्ध प्रदेश के मुख्यमंत्री पंडित शंभूनाथ शुक्ल की जयंती मनाई गई । लाइवेरियन रामनारायण पाण्डेय द्वारा लगभग 30 वषो से पंडित जी के नाम पर नगर पालिका द्वारा संचालित लाइब्रेरी में पंडित जी की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पंडित जी के चाहने वाले नेता तथा नागरिक एवं पाठक गण शामिल होते है।

Post a Comment

0 Comments