(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की महत्वपूर्ण मांग कांग्रेस का शासन आते ही पूरी हो गई। जिले के सभी महाविद्यालयों में लगभग 40 सहायक प्राध्यापकों की सौगात मध्यप्रदेश शासन ने दी है। एनoएसoयूoआईo के प्रदेश सचिव संजय सोनी ने बताया कि इतनी तादाद में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्तियां अनूपपुर जिले में एक बहुत बड़ी सौगात है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कई वर्षों से सहायक अध्यापकों की मांग करती आ रही है लेकिन पिछली सरकारों ने एनएसयूआई की मांग को दरकिनार करते रहे। वर्तमान मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की कुशल नेतृत्व क्षमता एवं शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता के कारण आज पूरे प्रदेश सहित अनूपपुर जिले में भी लगभग 40 सहायक प्राध्यापकों की सौगात मिली है। शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 12, जैतहरी महाविद्यालय में 9, महाराणा मार्तंड महाविद्यालय कोतमा में 8, राजेंद्रग्राम महाविद्यालय में 3, बिजुरी महाविद्यालय में 4, राजनगर महाविद्यालय में 3, वेंकटनगर महाविद्यालय में 1, सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति होने से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन काफी उत्साहित महसूस कर रहा है। और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी , अनूपपुर जिले के तीनों विधायक बिसाहूलाल सिंह , फुंदेलाल सिंह, सुनील सराफ, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल को एनएसयूआई बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करती है और उम्मीद करती है कि अब उच्च शिक्षा व्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन होगा।
0 Comments