Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्राइवेट अस्पतालों की तरह हो सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था समीक्षा बैठक में विधायक बिसाहूलाल सिंह ने दिए निर्देश

                   (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्था का जायजा लेकर एक आवश्यक बैठक ली। उनके साथ जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर भी उपस्थित थे। दोनों ने ही गहन समीक्षा कर नाराजगी जाहिर की । उन्होंने कहा की सरकारी अस्पताल में शासन से तमाम तरह की सुविधाएं मिलती है उसके बावजूद भी व्यवस्था में सुधार कहीं नजर नहीं आता। शासकीय अस्पतालों में आने वाला मरीज भर्ती होते समय 50 परसेंट बीमार रहता है लेकिन गंदगी अव्यवस्था को देखकर वह 75 परसेंट बीमार हो जाता है। यही नहीं उसके साथ आने वाला अटेंडर स्वयं बीमार हो जाता है। जबकि प्राइवेट अस्पतालों में जाने वाला मरीज अस्पताल की व्यवस्था साफ-सफाई देखकर देखते देखते ही स्वयं ही ठीक हो जाता है। तो आवश्यकता है की व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए। समीक्षा बैठक में डॉक्टरों के आने जाने का समय निर्धारित करने के लिए निर्देशित किया गया कि डाक्टर अपने टाइम पर अस्पताल में उपस्थित हो और मरीजों की देखभाल करें । पुरे चिकित्सालय में अच्छी साफ सफाई व्यवस्था 24 घंटे नजर आए ,बेड की व्यवस्था भी सही की जाए, प्रतिदिन चादरों की साफ-सफाई नियमित की जाए । पूर्व में खनिज मद से दिए गए 60 लाख रुपए का लेखा-जोखा भी मांगा गया तो पता चला कि इसे अभी खर्च ही नहीं किया गया। जबकि उस राशि को अस्पताल की समुचित व्यवस्था के लिए दिया गया था। 2 माह बाद भी किसी भी कार्य में प्रगति नहीं दिखी। डॉक्टरों की कमी पर पूर्व मंत्री विधायक अनूपपुर ने कहा कि वे शीघ्र ही पोस्टिंग कराएंगे। किसी अस्पताल के डॉक्टर को लाकर यहां अटैच नहीं करना है। क्योंकि वहां भी गरीब जनता रहती है उनका भी समुचित इलाज जरूरी है। विधायक बिसाहू लाल सिंह ने परासी अस्पताल का हवाला देते हुए कहा की इसके जैसे जिला चिकित्सालय होना चाहिए। सरकारी अस्पतालों में आने वाला हर मरीज अस्पताल के प्रांगण में प्रवेश करते ही खुश नजर आना चाहिए जिससे उसकी बीमारी आधी हो जाए। अस्पताल की साफ-सफाई, पुताई, निर्माण कार्य अधूरे होने पर नाराजगी जाहिर की गई । वहीं बिजली व्यवस्था भी सही नहीं करने, टाइल्स टूटी होने ,शौचालयों में साफ-सफाई आदि को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। विधायक एवं कलेक्टर ने कहां की डॉक्टर अपनी ड्यूटी पूरी तन्मयता के साथ दें फॉर्मेलिटी पूर्वक न करें । और अपने पूरे समय ड्यूटी पर उपस्थित रहे। विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि वह पुनः समीक्षा बैठक लेंगे और पूरा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी करेंगे। कमी पाई जाने पर संबंधित को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मरीजों को अच्छी से अच्छी सुविधा देने के लिए निर्देशित किए।

Post a Comment

0 Comments