Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

माहेश्वरी समाज का दीपावली मिलन समारोह संपन्न गरीबों को प्रदान करेंगे सामग्री रक्तदान शिविर भी होगा आयोजित

                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) माहेश्वरी समाज शहडोल, अमलाई, धनपुरी, चचाई, अनूपपुर का संयुक्त दीपावली मिलन समारोह
3 नवंबर 2019 को शहडोल में होटल लेवल वन आहूजा मार्केट मैं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। माहेश्वरी समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय गणपत गट्टानी जी, कमल मुॅदड़ा जी एवं एम.एल.मंत्री जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर काफी संख्या में माहेश्वरी समाज के पुरुष, महिला, बच्चे शामिल हुए। दीपावली मिलन समारोह में शहडोल, अमलाई, अनूपपुर की पुरुष महिला नगर इकाई एवं दोनों की जिला इकाई का परिचय संपन्न हुआ। सभी ने दीपावली की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि सुख समृद्धि एवं स्वास्थ में किसी के कोई बाधा नहीं आए। इस अवसर पर डॉक्टर पवन मुॅदड़ा ने अध्यात्म पर प्रकाश डाला वहीं डॉ मंजूलता मुॅदड़ा ने कहा कि लाइफ में कभी किसी के साथ गलत नहीं करना चाहिए और अपने काम
के प्रति ईमानदार रहना चाहिए सही नजरिया लोगों के प्रति रखना चाहिए और अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनना चाहिए। माहेश्वरी समाज में महिलाओं की ओर से काफी महिलाओं ने अपने विचार रखे एवं दिसंबर माह में माहेश्वरी समाज के लोगों से अपील की गई कि रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए। साथ ही यह बात भी सामने आई की गरीब वर्ग की सेवा के लिए अपने अपने घर में जो रिजेक्ट हो चुके हैं चाहे कपड़े हो साल, स्वेटर, जूते, चप्पल इनको पहनने लायक बनाकर कहीं फटे हो तो रफू सिलाई कर एवं उसे प्रेस कर पैकिंग के बाद गरीब परिवारों में जाकर बांटे तो वह उनके काम आएगा। ऐसा काम माहेश्वरी समाज के लोगों को मिलकर करना है। इसके साथ ही पढ़ाई करने वाले अपने बच्चों की कॉपी में जितने पेज खाली रहते हैं उन्हें निकाल कर भी दे तो उनकी वापस काॅपी तैयार कर गरीब बच्चों को बांटी जाएगी तो वहां उनके काम आएगी। माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ लोगों ने सलाह दी कि समाज के सभी बंधु गरीब लोगों को प्रदत्त की जाने वाली सामग्री को एकत्रित कर उसे उनके लिए सही कर किसी ना किसी ग्राम में जाकर वितरित करें। माहेश्वरी समाज द्वारा इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के उन बच्चों को पुरस्कृत किया गया जो अपनी टोली बनाकर सामग्री वितरण का कार्य कर रहे हैं उनको प्रोत्साहित किया गया और कहा गया कि जो भी सहयोग की जरूरत हो उसे वे लोग पूरा करेंगे। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के पुरुष, महिला, बच्चे अलग-अलग तरह के
गेम भी खेलें और इसमें पुरस्कृत भी हुए। कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के शहडोल, बुढार, अमलाई, चचाई, धनपुरी, अनूपपुर, जैतहरी के महेश्वरी समाज के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन माहेश्वरी समाज के जिलाध्यक्ष सुनील मंत्री ने किया।

Post a Comment

0 Comments