Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जहां जागरूकता होती है वही विकास होता है - बिसाहूलाल विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन शिलान्यास संपन्न

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिस गांव में जागरूकता होती है गांव के लोग जागरूक होते हैं वहीं विकास होता है। उक्त आशय के विचार अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने आज विधायक विकास निधि एवं अन्य मदों से स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन, लोकार्पण, शिलान्यास करते हुए ग्राम पंचायत के लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही विकास करती है वह चुनाव जीतकर घर में
नहीं बैठती बल्कि गांवों में जाकर ग्रामीणों से चर्चा करती है उन गांवों में क्या-क्या काम होना चाहिए उसका पता करती है और प्राथमिकता के साथ कामों को आगे बढ़ाती है। आज गांव में जो भी विकास हुआ है वह मेरे विधायक रहते मंत्री रहते ही हुआ है। उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है ग्राम वासियों को पेंशन भी बराबर मिल रहा है उसकी राशि भी बढ़ा दी गई है। आवास योजना की राशि भी गांव वासियों को मिल रही है जिससे आवास का निर्माण भी हो रहा है। कुछ लोगों का बकाया है उनको भी शीघ्र राशि मिलेगी और उनका भी आवास बनेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में पीसीसी रोड हर मोहल्ले में बनेगी अभी तो 4 साल बाकी है। ग्राम पंचायत से स्टीमेट बनकर आ जाए उसके लिए भी राशि स्वीकृत करा दी जाएगी। गांव में पक्की रोड बन जाएगी तो लोगों को कादो में नहीं चलना पड़ेगा। उन्होंने सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख की राशि देने की घोषणा भी की एवं हैंडपंप लगाने की स्वीकृति भी प्रदत्त की। उन्होंने कहा कि गांव वाले पोस्ट ऑफिस की मांग कर रहे हैं यह काम सांसद का है लेकिन मैं भोपाल जा कर पोस्टमास्टर जनरल को पत्र देकर पोस्ट ऑफिस की मांग करूंगा। उन्होंने कहा कि जो भी गरीबी रेखा के नीचे आते हैं विकलांग है वह अपना प्रमाण पत्र बनवा लें वे सभी को पेंशन की राशि दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सोच है की ग्राम पंचायत स्तर पर हर मोहल्ला में रोड हो, पानी की व्यवस्था हो, सामुदायिक भवन हो, सीसी रोड हो, सांस्कृतिक मंच हो। वह अपने बचे 4 वर्ष के कार्यकाल में पूरा कराएंगे। बस ग्राम पंचायत अपने यहां से स्टीमेट बनाकर उनको दे दे। विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि आज ग्रामीण अंचलों में जो भी विकास दिख रहा है यह कांग्रेस की ही देन है। स्कूल खुला, सड़के बनी, यह सब ग्राम वासियों के आशीर्वाद की ही देन है कि उन्होंने कांग्रेस पर सदा विश्वास रखा। उन्होंने कहा कि गावों में हाट बाजार की स्वीकृति भी दिला दी गई है। पुलिया निर्माण के लिए भी स्वीकृति हो गई है। विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि वह गांव के विकास के लिए धनराशि की कमी आड़े नहीं आने देंगे। 4 वर्षों में ग्राम पंचायत स्तर पर जो भी जरूरी मांगे होंगी उनको पूरा कराने का वचन देता हूं। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह 29 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत, जैतहरी विकासखंड अंतर्गत मंडलम सकरा के सेक्टर पटना के धिरौल, अमलिहा, उमरिहाटोला व डोंगराटोला में
विधायक विकास निधि एवं अन्य मदों से स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत धिरौल में विधायक विकास निधि से स्वीकृत पीसीसी सड़क का भूमिपूजन, धिरौल में पीसीसी सड़क का लोकार्पण, डोंगराटोला अमिलिहा में साप्ताहिक हाट बाजार का भूमि पूजन शिलान्यास , डोंगराटोला उमरिहाटोला में पंच परमेश्वर मद से स्वीकृत पीसीसी दो सड़कों का शिलान्यास भूमि पूजन, डोंगराटोला लालमन सिंह के घर के पास विधायक विकास निधि से स्वीकृत सार्वजनिक मंच का शिलान्यास भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, नगर पालिका प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, पूर्व
नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संतोष अग्रवाल एडवोकेट, भगवती प्रसाद शुक्ला, सरदार करतार सिंह, योगेंद्र राय, संजय सोनी, अनिल पटेल, गुलाब पटेल, भारत पटेल, विनय प्रजापति, चेतराम राठौर आदि उपस्थित थे। विधायक बिसाहूलाल सिंह देर रात्रि तक ग्रामीण अंचल के निर्धारित कार्यक्रम में उपस्थित रहकर भूमि पूजन लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न कराते रहे ग्रामवासी विधायक को अपने मध्य पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे।

Post a Comment

0 Comments