Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में वर्ष 2019-20 में विधायक बिसाहूलाल सिंह ने स्वीकृत कराए कई निर्माण कार्य - संतोष

                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष अग्रवाल एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक निर्वाचित होने के बाद बिसाहूलाल सिंह पूर्व मंत्री ने अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई विकास योजनाओं के लिए कार्य स्वीकृत कराए। जिसमें अनूपपुर एवं जैतहरी विकासखंड के कई ग्राम पंचायत क्षेत्र सम्मिलित है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत मुड़घोवा में सांस्कृतिक मंच निर्माण, ग्राम लोहासुर में हाकिम सिंह के घर के पास सार्वजनिक यात्री प्रतिक्षालय निर्माण कार्य तिराहा बस स्टैंड के पास, ग्राम पंचायत देवरी आरसीसी पुलिया निर्माण सुखसेन के खेत के पास एवं ग्राम मोहाली बड़ी में सेमरधर नाला पर, ग्राम पंचायत मझगवां बाउंड्री वाल निर्माण प्राथमिक विद्यालय चटुआ गढीटोला गेट सहित, आरसीसी पुलिया निर्माण ग्राम वनगवां में टूठी मार्ग पर दलवीर सिंह के खेत के पास, सांस्कृतिक मंच निर्माण ग्राम बनगवा के सिद्ध बाबा के पास, ग्राम पंचायत छिल्पा सांस्कृतिक मंच निर्माण पतेरा टोला प्राथमिक शाला शाला भवन के पास, सांस्कृतिक मंच निर्माण, ग्राम पंचायत बम्हनी आरसीसी पुलिया निर्माण वशिष्ठ के घर के पास डिंडोरी टोला मार्ग में आरसीसी पुलिया निर्माण संजय शुक्ला के बाड़ी के पास बरटोला मार्ग में, ग्राम पंचायत धुम्मा में  आरसीसी पुलिया निर्माण सूरजन बाई सिंह चैरा तालाब के पास, आरसीसी पुलिया निर्माण, डोमरी मार्ग पर सुकुल सिंह के खेत के पास, ग्राम पंचायत धिरौल सांस्कृतिक मंच का निर्माण ठाकुर बाबा के पास, ग्राम पंचायत बम्हनी सांस्कृतिक मंच का निर्माण दुर्गा पटेल के घर के पास, ग्राम पंचायत घुरवासिन आरसीसी पुलिया निर्माण राममिलन के खेत के पास ग्राम पंचायत हरी ग्राम भगत बाध सीसीसी आंतरिक मार्ग निर्माण लल्लू बैगा के घर से नया तालाब की ओर, ग्राम पंचायत बर्री पीसीसी मार्ग निर्माण अयोध्या नापित के घर से सुरेश भैया के घर के तरफ, ग्राम पंचायत धनगंवा पश्चिम सार्वजनिक रंगमंच निर्माण कार्य शारदा कॉलोनी, सार्वजनिक मंच निर्माण कार्य पटेल मोहल्ला पटपरिया टोला हायर सेकेंडरी स्कूल के पास, सार्वजनिक रंगमच निर्माण कार्य पटेल मोहल्ला ग्राम धनगंवा धनपुरी, ग्राम घनगावा में सार्वजनिक रंगमंच निर्माण कार्य पटपरिहाटोला, ग्राम पंचायत छिल्पा सामुदायिक भवन निर्माण संतोष पटेल के घर के पास, आरसीसी पुलिया निर्माण छिल्पा से मजीरा पहुंच मार्ग में गोवर्धन बैगा के घर के पास, ग्राम पंचायत फुनगा आरसीसी नाली निर्माण बालक छात्रावास से शंकर शर्मा के घर तरफ, ग्राम पंचायत धिरौल पीसीसी मार्ग निर्माण रामलाल कोल के घर से समय लाल कोल के घर तरफ, ग्राम पंचायत पपरौड़ी सार्वजनिक मंच निर्माण कार्य खूंटाटोला बाजार प्रांगण, ग्राम पंचायत बदरा सार्वजनिक रंगमंच निर्माण ग्राम बदरा बैगान मोहल्ला के पास ग्राम पंचायत मोहरी सार्वजनिक रंगमंच निर्माण देवी टोला, संस्कृतिक रगमच निर्माण पिचिगटोला, ग्राम पंचायत पडरिया आरसीसी नाली निर्माण कार्य जगदीश राठौर के घर से मौलिया तालाब तरफ, यात्री प्रतिक्षालय निर्माण कार्य प्रधानमंत्री सड़क तिराहा के पास, ग्राम पंचायत डोगराटोला सार्वजनिक रंगमंच पंडाल निर्माण डोगराटोला में लालमन के घर के पास, सार्वजनिक रंगमंच पंडाल निर्माण अमिलिहा में नरेंद्र सोनी के घर के पास, पीसीसी आंतरिक मार्ग निर्माण भदौआ कोल के घर भैया लाल के घर तरफ दर्रीडोला, आरसीसी पुलिया निर्माण पटना अमिलिहा तिराहा से उमरिया पहुंच मार्ग में गणेशी के खेत के पास, ग्राम मुरधवा आरसीसी पुलिया निर्माण हरिजन मोहल्ला जमुनिहा मार्ग में कुवार चैधरी के घर के पास, ग्राम पड़रिया सार्वजनिक रंगमच निर्माण कनई टोला, सार्वजनिक रंगमच निर्माण चिकनी टोला, सांस्कृतिक रंगमच निर्माण नवाटोला, ग्राम पंचायत कुकुरकोड़ा सांस्कृतिक रंगमंच निर्माण बैलहाटोला, सांस्कृतिक मंच निर्माण जुनहाटोला ग्राम पंचायत पपरौडी सांस्कृतिक रंगमंच निर्माण पपरौडी स्कूलटोला में तुलाराम के घर के पास, सांस्कृतिक रंगमंच निर्माण गोटियानटोला गुड्डू विश्वकर्मा घर के पास। वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि उपरोक्त सभी कार्यों के आदेश जारी कर दिए गए हैं। एवं प्रशासकीय  राशि भी स्वीकृत कर दी गई है। जिससे सभी स्थानों पर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगे। और पंचायतों में विकास की गंगा बहती दिखेगी। आने वाले समय में अन्य पंचायतों के लिए भी पूर्व मंत्री विधायक बिसाहूलाल सिंह कार्य स्वीकृत कराकर उसे अमलीजामा पहनाने का कार्य भी करेंगे।

Post a Comment

0 Comments