Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जल मंच की तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी जमुड़ी मे प्रारंभ

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) राष्ट्रीय जल संकट की स्थिति एवं समाधान पर चिंतन करने जल मंच की राष्ट्रीय संगोष्ठी दिनांक 12 नवंबर से 14 नवंबर तक अनूपपुर के समीप अमरकंटक रोड पर स्थित जमुड़ी गांव में प्रारंभ हो गई। उक्त आशय की जानकारी देते हुए एसोसिएशन फार एडवांसमेंट ऑफ सोसाइटी थ्रू ह्यूमनिटेरियन एक्शन मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक राजेश मानव ने बताया कि देश एवं दुनिया भर में गहराते जल संकट के कारण और निवारण विषय पर चर्चा कर रणनीति बनाने के उद्देश्य से जल मंच की राष्ट्रीय समिति की गोष्टी हेतु जमुड़ी स्थित महेश भाई के प्राकृतिक कृषि केंद्र में देशभर के विभिन्न सामाजिक संस्था एवं संगठनों के प्रतिनिधि एकत्रित हुए हैं। जिसमें प्रमुख रुप से जयपुर राजस्थान से उपेंद्र शंकर जी, साकार रेडियो के पवन सत्यार्थी जी, राष्ट्रीय युवा संगठन के भूपेश भूषण जी, मंथन अध्ययन केंद्र बड़वानी के रहमत जी, बुढार से अवधेश पांडे जी, दिल्ली के अरुण तिवारी जी, इंदौर से मुक्त धारा जी वाराणसी उत्तर प्रदेश से वल्लभाचार्य पांडे एवं राम जन्म जी, मऊ उत्तर प्रदेश से अरविंद मूर्ति जी, भोपाल मध्य प्रदेश से के. जी. व्यास जी, बेंगलुरु से टियोल मचादो जी, सोनांचल विकास मंच शहडोल के गणेश शर्मा जी, अनूपपुर के अनंत जौहरी जी, किसान अधिकार मंच के बासुदेव चटर्जी जी एडवोकेट व जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी के किसान मित्र महेश भाई जी उपस्थित हैं। उल्लेखनीय है कि इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में वर्तमान जल नीति एवं जल संकट पर विचार विमर्श होगा दिनांक 14/11/19 को विशेष रूप से शहडोल संभाग के जल समस्या एवं रणनीति पर विचार-विमर्श होगा। 

Post a Comment

0 Comments