Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

राष्ट्रीय युवा संगठन का जिला स्तरीय युवा शिविर करपा में प्रारंभ

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर। (अंचलधारा) राष्ट्रीय युवा संगठन जिला अनूपपुर अनूपपुर का जिला स्तरीय युवा शिविर अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के करपा में आरंभ हुआ। इस आशय की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय युवा संगठन के प्रतिनिधि भूपेश भूषण एवं राजेश मानव ने संयुक्त रूप में बताया की अखंड मानवीय समाज निर्माण के उद्देश्य से गांधी विचार एवं कार्य पद्धति पर आधारित युवकों का संगठन राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा 10 नवंबर से करपा स्थित सामुदायिक भवन में जिले भर से आए 60 से अधिक युवक-युवतियों
को प्रशिक्षित करने तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह शिविर दिनांक 10/11/2019 से शुरू होकर दिनांक 13/11/2019 तक चलेगा। शिविर के संदर्भ में आपने विस्तार से बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय युवा संगठन की ये शिविर उस खिड़की की तरह है जहां से हम झांक कर देख सकते हैं की राष्ट्रीय युवा संगठन के युवाओं के सपने का समाज जो पूरी तरह लोकतांत्रिक, आर्थिक समानता से युक्त, शोषण से मुक्त आपसी भाईचारा पूर्ण बनाने के लिए श्रम सेवा व स्वाध्याय से मिला जुला यह शिविर कलम से दूर युवाओं को स्वाध्याय भी सिखाता है तो श्रम से दूर शिक्षित युवाओं को श्रम की तालीम भी देता है। प्रत्येक युवा को एक आपसी भाईचारे से युक्त खुशहाल राष्ट्र के नागरिक के रूप में तैयार करने प्रशिक्षण भी देती है। इस 3 दिवसीय युवा शिविर के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ शक्ति व मुख्य अतिथि के रूप में गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश भूषण, अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा संगठन अनूपपुर इकाई की संयोजिका रोसलीन उराव ने किया। मुख्य वक्ताओं में राजेश मानव, कुमार ललित, शिवकांत त्रिपाठी रहे ।कार्यक्रम का संचालन विनय नामदेव व आभार प्रदर्शन उषा सिंह ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज अग्रवाल मुन्ने लाल, सुषमा सरिता एवं अनिल आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments