अनूपपुर (अंचलधारा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी की अध्यक्षता में प्रत्येक माह की दूसरे मंगलवार को भोपाल में जन अधिकार कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । इसी अनुक्रम में दिनांक 11/09/ 2019 को आयोजित जन अधिकार कार्यक्रम में गृह पुलिस विभाग से संबंधित चयनित विषय प्रथम सूचना रिपोर्ट ना लिखना। विलंब से लिखना। सही धाराओं में न लिखना से संबंधित 3009 लंबित प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की गई। जिसमें प्रशंसा का विषय है कि आपके मानीटरिंग समीक्षा कार्रवाई के कारण गृह पुलिस विभाग से संबंधित 3009 लंबित प्रकरणों में से आपके जिले से संबंधित सौ परसेंट लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसके कारण गृह पुलिस विभाग जन अधिकार कार्यक्रम में नाइन 91.99% निराकरण के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग एवं परिवहन विभाग के उप सचिव आशीष भार्गव भारतीय प्रशासनिक सेवा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्रीमती किरणलता केरकेट्टा को प्रशंसा पत्र दिया है। एवं बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा की है कि भविष्य में भी इसी प्रकार प्रकरणों के निराकरण करने में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का कार्य करेंगे। अनूपपुर जिला सहित जिन जिलों को प्रशंसा पत्र दिया गया है उसमें प्रमुख हैं आगर मालवा, कटनी, खंडवा खरगोन, उज्जैन, झाबुआ, टीकमगढ़, छिन्दावाड़ा, देवास, नरसिंहपुर, नीमच, बडवानी, बुरहानपुर, बालाघाट, मंदसौर, रतलाम, शहडोल, शाजापुर, सागर, सिवनी, हरदा, होशंगाबाद को 100 % निराकरण के लिए। जिला- जबलपुर, सीधी, सतना, सीहोर, सिंगरोली, पन्ना, ग्वालियर, दमोह को 95 % से अधिक निराकरण के लिए। एवं जिला- रीवा, बैतूल, उमरिया, छतरपुर, रायसेन, अशोकनगर, धार, भोपाल को 90% से अधिक निराकरण के लिए प्रशंसा-पत्र दिया गया है।
0 Comments