(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष अग्रवाल एडवोकेट एवं जिला कांग्रेस के महामंत्री भगवती
प्रसाद शुक्ला ने पूर्व विधायक के नेतृत्व में भिखमतिया बाई को न्याय दिलाने के लिए
किए गए षड्यंत्र पूर्वक धरना प्रदर्शन की निंदा की है। एवं विधायक बिसाहूलाल सिंह पर
अशोमनीय टिप्पणी पर उनकी निंदा की है। एवं पूर्व विधायक से मांग की है कि वह विधायक
बिसाहूलाल सिंह पर की गई अमर्यादित बोल पर माफी मांगे। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र
में आलोचना, विरोध, धरना प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है लेकिन आलोचना करने में
भाषाई मर्यादा का उल्लंघन किया जाना कुंठित मानसिकता का परिचायक है। अधिवक्ता संतोष
अग्रवाल ने बताया कि भिखमतिया बाई का सारा मामला पूर्व विधायक के कार्यकाल का है उस
समय पूर्व विधायक ने भिखमतिया बाई को न्याय दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए। उन्होंने
बताया कि भिखमतिया बाई पूर्व से रमेश सिंह पटवारी के विरुद्ध 420 भारतीय दंड विधान
का प्रकरण चला रखी है जिस पर रमेश सिंह जमानत पर आजाद है। यह प्रकरण अनूपपुर एवं माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है माननीय उच्च
न्यायालय से भिखमतिया बाई के विरुद्ध स्थाई निषेधाज्ञा जारी की गई है। जब प्रकरण विभिन्न
न्यायालयों में विचाराधीन है तब उन्हें अदालती फैसलों का इंतजार करना चाहिए। श्री अग्रवाल
एवं श्री शुक्ला ने कहा कि पूर्व विधायक का विधायक पर की कई अमर्यादित टिप्पणी अनूपपुर
विधानसभा के मतदाताओं के विरुद्ध की गई टिप्पणी है। जिसे विधानसभा अध्यक्ष के संज्ञान
में लाया जाएगा। विधायक बिसाहूलाल सिंह के द्वारा किया गया क्षेत्र का विकास अकल्पनीय
है जिसकी सर्वत्र प्रशंसा होती है। आम जनमानस पूर्व विधायक के कृत्यों से परिचित है
उन्हें आगामी चुनाव का इंतजार करना चाहिए। वा कि गई टिप्पणी पर आम जनमानस से माफी मांगना
चाहिए। पूर्व विधायक को विधायक की भूमियों पर संदेह है तो उन्हें न्यायालय की शरण में
जाना चाहिए। स्वतः दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
0 Comments