(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर मे आज पंचमी के दिन अनूपपुर के महिला पुरूषो ने सैकड़ो की संख्या मे इंदिरा चौक हनुमान मंदिर से चुनरी यात्रा निकालकर
नगर के हर गली मोहल्ले होते हुये लगभग दो किलो मीटर दूर चचाई रोड मे स्थित मढ़िया पहुंचे जहां मातारानी को चुनरी चढ़ाई। इस दौरान जगह जगह लोगों ने यात्रा मे सम्मिलित श्रद्धालुओं का स्वागत किया। पूरा नगर जय माता दी के नारों से गूंज उठा। चुनरी यात्रा मे स्मार्ट सिटी के विवेक बियानी, मनोज दुबे, शिवरतन वर्मा, मयंक त्रिपाठी, श्रीमती किरण बियानी, जितेन्द्र सोनी, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, पियूष पटेल, गिरीश राठौर, दीपक अग्रवाल, नीलमणि पटेल, हिमांशु बियानी सहित सैकड़ो की संख्या मे महिला व पुरूष सम्मिलित हुये।3 अक्टूबर की शाम शारदेय नवरात्र में विराजी आदिशक्ति जगत जननी माता को 500 मीटर लम्बी लाल चुनरी समर्पित किया और जिले के विकास और सुख-समृद्धि की कामना की। चुनरी यात्रा नवरात्रि पंचमी के पावन पर्व पर इंदिरा तिराहा स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से आरम्भ हुई, जो मुख्य बाजार होते हुए बड़ी मढिय़ा मंदिर चचाई रोड पहुंची। इस दौरान हजारों की संख्या में माता के भक्तगण सम्मिलित सम्मिलित होते हुए अपने माथे पर माता के चुनरी उठाए यात्रा में निकले। मढिय़ा माता मंदिर पहुंचकर भक्तों ने 500 मीटर लंबी चुनरी को माता के चरणों को समर्पित किया। इस चुनरी यात्रा में नगर के सभी वर्ग समुदाय के लोगों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए सामाजिक समरसता का परिचय दिया। चुनरी यात्रा को देखते हुए जिला यातायात विभाग ने सडक़ पर सुरक्षा व्यवस्था बनाई रखी इस अवसर पर ट्रैफिक वार्डन ने भी अपनी भूमिका निभाई गई और चुनरी यात्रा को शांतिपूर्ण देवी मंदिर चचाई रोड तक पहुंचाया।
नगर के हर गली मोहल्ले होते हुये लगभग दो किलो मीटर दूर चचाई रोड मे स्थित मढ़िया पहुंचे जहां मातारानी को चुनरी चढ़ाई। इस दौरान जगह जगह लोगों ने यात्रा मे सम्मिलित श्रद्धालुओं का स्वागत किया। पूरा नगर जय माता दी के नारों से गूंज उठा। चुनरी यात्रा मे स्मार्ट सिटी के विवेक बियानी, मनोज दुबे, शिवरतन वर्मा, मयंक त्रिपाठी, श्रीमती किरण बियानी, जितेन्द्र सोनी, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, पियूष पटेल, गिरीश राठौर, दीपक अग्रवाल, नीलमणि पटेल, हिमांशु बियानी सहित सैकड़ो की संख्या मे महिला व पुरूष सम्मिलित हुये।3 अक्टूबर की शाम शारदेय नवरात्र में विराजी आदिशक्ति जगत जननी माता को 500 मीटर लम्बी लाल चुनरी समर्पित किया और जिले के विकास और सुख-समृद्धि की कामना की। चुनरी यात्रा नवरात्रि पंचमी के पावन पर्व पर इंदिरा तिराहा स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से आरम्भ हुई, जो मुख्य बाजार होते हुए बड़ी मढिय़ा मंदिर चचाई रोड पहुंची। इस दौरान हजारों की संख्या में माता के भक्तगण सम्मिलित सम्मिलित होते हुए अपने माथे पर माता के चुनरी उठाए यात्रा में निकले। मढिय़ा माता मंदिर पहुंचकर भक्तों ने 500 मीटर लंबी चुनरी को माता के चरणों को समर्पित किया। इस चुनरी यात्रा में नगर के सभी वर्ग समुदाय के लोगों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए सामाजिक समरसता का परिचय दिया। चुनरी यात्रा को देखते हुए जिला यातायात विभाग ने सडक़ पर सुरक्षा व्यवस्था बनाई रखी इस अवसर पर ट्रैफिक वार्डन ने भी अपनी भूमिका निभाई गई और चुनरी यात्रा को शांतिपूर्ण देवी मंदिर चचाई रोड तक पहुंचाया।
0 Comments