(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (ब्यूरो)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वी वर्षगाठं पर अमरकण्टक ताप विद्युतगृह स्थित आर.सी. स्कूल में स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्या श्रीमति स्नेहलता फुक्कु सोनी उपस्थित रहीं वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 प्रणय वर्मा ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर अतिथियों ने माल्यापर्ण अर्पित किया , तत्पश्चात देश के प्रधानमंत्री द्वारा महात्मा गांधी के विचारों को जन जन तक पहूॅचाने व उसे आत्मासात करने के लिये प्रारंभ किये गये स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यकम में उपस्थित मुख्य अतिथि स्नेहलता फुक्कु सोनी सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं ने छाड़ू लगाकर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया । मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुये कहा कि मात्र कार्यक्रम के आयोजन से राष्ट्रपिता के विचार आत्मसात नहीं हो
सकते हमें उनके जीवन व विचारों पर चलने के लिये प्रतिदिन जहां भी रहे यह भाव जगाने होंगे।उन्होंने कहा कि गांधी जी का सम्पूर्ण जीवन सत्य एवं अंहिसा व भाईचारे के लिये समर्पित रहा है,और उसी सोच को समाज के हर वर्ग तक पहूॅचाने के लिये हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150 वी वर्षगांठ से इसकी शुरूआत की है। जो सतत हमें चलाये रखना है। मुख्य अतिथि श्रीमती स्नेहलता फुक्कू सोनी ने उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छा़त्राओं से आग्रह किया कि भावी पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिये हमें हर हाल में इस अभियान में सहभागी होना पडे़गा उन्होनंे कहा कि अपने आसपास पड़े रहने वाले कचरे को जब हम उठा कर उसे डस्टबिन मे डालने की आदत डाल लेंगे तो हम उस अभियान से स्वतः जुड़ जायेंगे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि वर्तमान में आदिशक्ति मां जगत जननी का पर्व चल रहा है विभिन्न दुर्गा पण्डालों के आसपास हम डस्टबिन रख समिति संचालको से कचरे को डस्टबिन में डालने की अपील करते हैं।
सकते हमें उनके जीवन व विचारों पर चलने के लिये प्रतिदिन जहां भी रहे यह भाव जगाने होंगे।उन्होंने कहा कि गांधी जी का सम्पूर्ण जीवन सत्य एवं अंहिसा व भाईचारे के लिये समर्पित रहा है,और उसी सोच को समाज के हर वर्ग तक पहूॅचाने के लिये हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150 वी वर्षगांठ से इसकी शुरूआत की है। जो सतत हमें चलाये रखना है। मुख्य अतिथि श्रीमती स्नेहलता फुक्कू सोनी ने उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छा़त्राओं से आग्रह किया कि भावी पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिये हमें हर हाल में इस अभियान में सहभागी होना पडे़गा उन्होनंे कहा कि अपने आसपास पड़े रहने वाले कचरे को जब हम उठा कर उसे डस्टबिन मे डालने की आदत डाल लेंगे तो हम उस अभियान से स्वतः जुड़ जायेंगे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि वर्तमान में आदिशक्ति मां जगत जननी का पर्व चल रहा है विभिन्न दुर्गा पण्डालों के आसपास हम डस्टबिन रख समिति संचालको से कचरे को डस्टबिन में डालने की अपील करते हैं।
स्वच्छता है हमारा दायित्व
विद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 प्रणय वर्मा ने कहा कि स्वच्छता किसी एक वर्ग विशेष का कार्य नहीं है यह हर एक व्यक्ति का नैतिक दायित्व है की वह जहां जिस घर व क्षेत्र व समाज में रहे वहां फैलने वाली गंदगी को स्वतः आगे आकर
दूर करने का कार्य अपनी जिम्मेदारी समझे यह कार्यक्रम जागरूकता ला सकता है यदि हम इस कार्यक्रम में पहूॅंेचे है तो हमें अवश्य इससे जुड़ना होगा । उन्होने राष्ट्रपिता महात्मा गाधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये छात्र छात्राओं को बताया की उनका सम्पूर्ण जीवन त्याग तपस्या में समर्पित रहा है वह अंहिसा वादी विचारधारा के थे। और हमें उनके सदमार्गों पर चल कर अपने जीवन को सफल बनाने के साथ ही समाज केा आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं का सहयोग अतुलनीय रहा है।
दूर करने का कार्य अपनी जिम्मेदारी समझे यह कार्यक्रम जागरूकता ला सकता है यदि हम इस कार्यक्रम में पहूॅंेचे है तो हमें अवश्य इससे जुड़ना होगा । उन्होने राष्ट्रपिता महात्मा गाधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये छात्र छात्राओं को बताया की उनका सम्पूर्ण जीवन त्याग तपस्या में समर्पित रहा है वह अंहिसा वादी विचारधारा के थे। और हमें उनके सदमार्गों पर चल कर अपने जीवन को सफल बनाने के साथ ही समाज केा आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं का सहयोग अतुलनीय रहा है।
0 Comments