Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पॉलिथीन मुक्त हो शहर हमारा के संदेश को लेकर नगर पालिका की कार्यशाला संपन्न

                      (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर पालिका परिषद अनूपपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण
2020 गतिबिधियों के माध्यम से जन जागरूकता कार्य किया जा रहा है जिसमे नगर पालिका परिषद के प्रशासनिक समिति अध्यक्ष रामखेलावन राठौर मुख्य नगर पालिका अधिकारी यसवंत वर्मा के निर्देशनुशार नित्य कोई न कोई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में स्वछता ही सेवा के अंर्तगत पॉलीथिन "सुविधा या संकट" के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें की युवा स्वरोजगार के छात्र एवं छात्राओं के माध्यम से नगर में जन जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी दी गई है जिसमे की अपना शहर पॉलीथिन मुक्त हो सके एवं सभी को "सन्देश वाहक" के रूप में नगर वासियो से अपील करना कि पॉलीथिन का न इस्तेमाल न करे यह शहर में गंदगी एवं प्रदूषण फैलता है जिसमें अनेक प्रकार की बीमारिया भी उत्पन होती है इसके बचाव के लिये हमें कपड़ा जूट आदि का झोला बैग अपनना है जिससे कि हम शहर को पॉलीथिन मुक्त शहर बना सके उपयंत्री श्वेया श्रीवास्तव जी द्वारा सन्देश वाहकों के माध्यम से सभी नगरवासियो को यह संदेश देना है एवं अपील भी करनी हैअपना शहर अपनी जिम्मेदारी को समझे एवं सुदीप गर्ग जी द्वारा सभी को नगर को साफ सुथरा बनाने में में योगदान करना है जिसके लिये सभी को शपथ दिलाई गई कि वह निकाय को पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने में मदद मिलेगी इसके उपरांत सहायक राजस्व निरीक्षक रमेश नापित जी के द्वारा यह संदेश दिया गया कि आज से हम सभी को पॉलीथिन इस्तेमाल नही करना इस कार्यक्रम में निकाय के डी0एन0मिश्रा स्वछता निरीक्षक , शंकर , ब्रजेश मिश्रा ,नीरज पुरोहित ,सौरभ पांडेय ,शुभम पाण्डेय, एवं अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments