Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

साइबर सेल ने गुम हुए 18 मोबाइल उनके धारकों को सौंपा पुलिस अधीक्षक का नया प्रयोग रहा सफल : 48 मोबाइल मिले

                  (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अनूपपुर जिले के विभिन्न थानांतर्गत क्षेत्रों में मोबाइल गुमने की सूचनाए मोबाइल धारकों की ओर से लगातार मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन द्वारा साइबर सेल प्रभारी आरक्षक 396 राजेंद्र अहिरवार, प्रधान आरक्षक 116 प्रभात मिश्रा एवं आरक्षक पंकज मिश्रा की टीम गठित कर विशेष अभियान चलवाया गया। अभियान के दौरान थानो से मोबाइल गुमने की शिकायतों के आधार पर साइबर सेल द्वारा गुम मोबाइलो की पतासाजी कर मौके पर जाकर मोबाइलो की बरामदगी की गई। टीम के सदस्यों द्वारा अलग-अलग मामलों में अब तक कुल 18 मोबाइल लगभग
कीमत 2,06,367 रुपये के बरामद किए जा चुके है। बरामद किए गए मोबाइलो को 18 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा मोबाइल धारको को बुलाकर सुपुर्द किये गए। इससे पूर्व 06 जुलाई को भी 30 मोबाइल बरामद कर सुपुर्द किया जा चुका है । साइबर सेल द्वारा अन्य प्रांतों में मोबाइल की जानकारी मिलने पर उनको हिदायतें दी गई जिससे रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा भी मोबाइल साइबर सेल को प्राप्त हुए जिसे मोबाइल धारकों को सौपे गए। पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा ने पत्रकार वार्ता में यह खुलासा किया उन्होंने कहा कि उन्होंने नए प्रयोग का उपयोग अनूपपुर में आने के बाद किया जिसमें सफलता मिली जिसका परिणाम है कि उनके अल्प कार्यकाल में अब तक 48 गुम हुए मोबाइल उनके मोबाइल उनके धारकों को प्रदत्त कर दिए गए।

Post a Comment

0 Comments