Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शिक्षा ही तरक्की का साधन है - बिसाहूलाल

                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) अगर गांव के लोग अनपढ़ रहे तो उस का नाजायज फायदा लोग उठाने में तनिक संकोच नहीं करते। इसलिए मध्य प्रदेश की सरकार ने निर्णय लिया है की हर ग्रामीण अंचल में छात्र छात्राओं के पढ़ने के लिए स्वयं का भवन हो जिससे छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा पा सकें। उक्त आशय के विचार ग्राम पंचायत धुरवासीन में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धुरवासिन में 70 लाख की
लागत से हायर सेकेण्डरी स्कूल के 6 नग  अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने के बाद उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए सरकार तमाम तरह के एजुकेशन लोन देकर उच्च शिक्षा तक छात्र छात्राओं को दिलाती है इसके लिए किसी भी छात्र छात्रा को पढ़ाई से दूर नहीं भागना है। पढ़ लिख कर अपने गांव अपने प्रदेश अपने जिले अपने देश का नाम रोशन करना है। उन्होंने कहा कि धन की कमी कभी भी आड़े नहीं आएगी। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस दृढ़ संकल्पित है। भूमिपूजन के मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह के अलावा जनपद अध्यक्ष बदरा श्रीमती ममता सिंह जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सदस्य के अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments