(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विगत दिनों नगर के जागरूक युवाओं द्वारा नवयुवक मंच के माध्यम से शहर की बुनियादी सुविधाओं, मूलभूत सुविधाओं को लेकर नगर पालिका में एक ज्ञापन सौंपा था। उसके पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष ने उस ज्ञापन को खारिज करते हुए उसे चुनावी हथकंडा बताया था। लेकिन नवयुवक मंच के मनोज दुबे ने होटल कस्तूरी इन में पत्रकार वार्ता आयोजित कर नगर पालिका अध्यक्ष को ललकारा और कहां की मानहानि का मुकदमा करने में तनिक भी संकोच ना करें और ना ही देरी करें। मानहानि का मुकाबला करने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की ताकत जनता है। नगर के सभी जागरूक युवाओं द्वारा नव युवक मंच के तत्वाधान में नगरपालिका क्षेत्र के सभी वार्डो के सम्मानित युवओं ने उपस्थित दर्ज कराई। पत्रकार वार्ता के प्रमुख बिंदु रखे गए नव मतदाता मंच द्वारा मुख्य बिंदुओं मैं दिनांक 8/09/2019 दिए 9 विन्दुओ पर चर्चा हुई सारे बिंदु नगरपालिका वार्ड 1 से 15 तक कि बुनियादी समस्या पर रखे गए। जिसके महत्वपूर्ण विषय पेयजल समस्या, सड़क समस्या एवं मवेशियों का जमावड़ा एवम विभिन्न व्याप्त समस्याओं पर नवयुवक मतदाता के सभी सदस्य पत्रकारों से रूबरू हुए। और उन्हे समस्याओं से अवगत कराया। नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा नवयुवक मतदाता के सदस्य को मानहानि के नाम पर धमका कर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की गई। जिसका सदस्यों ने विरोध किया एवम इसी तरह की धमकी को लोकतंत्र की आवाज को दबाना बताया है। नवयुवक मतदाता मंच के सदस्य मनोज दुवे ने पत्रकारवार्ता में कहा कि मानहानि करना है तो समय न ले हम अपनी आवाज क्षेत्र के लिए बुलंद करते रहेंगे लोकतंत्र की ताकत जनता के पास है।
0 Comments