(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) विनोबा भावे जयंती पर 11 सितम्बर 2019 को राष्ट्रीय युवा संगठन व समविचार के संगठनों द्वारा नगर के सर लगन पैलेस में एक है धरती, एक हैं लोग। शांति, सद्भावना यात्रा शुभारम्भ किया जाएगा।
इस आशय कि जानकारी देते हुए ज़िला संयोजक रोसेलिने व कार्यक्रम संयोजक भूपेश भूषण ने बताया कि देश में अमन-शांति व भाईचारे की भावना का वातावरण बनाने के उद्देश्य से दोस्ती करने के लिए कर रहे है, पिछले 3 माह से तैयारी में लगे साथियों द्वारा यह यात्रा करना तय हुआ है जो 11 सितम्बर 2019 अनुपपुर से सुरु हो कर 02 अक्टूबर 2020 तक 10 चरणों में प्रदेश भर में 52 जिले 200 जनपद और हज़ारों गाँव तक यह यात्रा स्कूल, कालेज़, युवाओं और नुक्कड़ो में लोगों से चर्चा करते, पर्चा बाट्टे, शांति की टीम बनाते हम आगे बढ़ेंगे।
आपने बताया कि आज उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्थशास्त्री, गांधीवाली राष्ट्रीय युवा संगठन के पूर्व राष्ट्रीय संयोजिका प्रेरणा देसाई, मुम्बई, खुदाई ख़िदमतगार के राष्ट्रीय संयोजक फ़ैसल खान, लोक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरजासरिस, झारखंड, समाजिक कार्यकर्ता ईनामूल हसन, तमिलनाड़ु, समाजिक कार्यकर्ता गणेश शर्मा, राष्ट्रीय युवा संगठन के प्रदेश संयोजक अज़मत भाई व सर्वोदेयी अनंत ज़ौहरी शामिल होंगे।
यात्रा प्रथम चरण में अनुपपुर, कोतमा, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, कटनी, ड़िंडोरी होते हुए उमरिया में पहुँचेगी।
0 Comments