Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल के बच्चों ने किया नर्सरी का भ्रमण

                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) छोटे-छोटे बच्चों की लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल केवल बच्चों को शिक्षा ही नहीं देती बल्कि प्रकृति से भी सरोकार कराती है। हाल ही में लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल के स्टाफ ने बच्चों को नर्सरी अनूपपुर ले जाकर भ्रमण कराया तथा विभिन्न पौधों और फूलों के बारे में बताया। उद्यान संचालक एवं माली ने बच्चों को पौधे उपहार स्वरूप देकर यह वचन लिया की बच्चे इन पौधों को अपने घर पर रखकर रोज़ पानी डालेंगे और समाज को जागरूक करेंगे कि वह ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। और प्रकृति को बहुत हरा भरा हर तरफ रंग बिरंगे फूल, पौधे ,ग्रीन हाउस, हरी भरी घास को देखकर बच्चे बहुत खुश हुए तथा पौधों के बारे में जानने की इच्छा जागृत हुई । इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व करती हुई विद्यालय की शिक्षिका वर्षा नामदेव बताती है कि किसी भी चीज को छूकर, उपयोग करके, अनुभव करके सीखना बहुत ज्यादा आसान है । अतः यह हम कभी भी नहीं भूलते। विद्यालय की शिक्षिका अर्चना द्विवेदी ने बताया की बच्चों का उत्साह उद्यान मे देखते ही बनता था और बच्चों ने पौधों को देखकर बहुत सारे सवाल भी पूछे । वहीं विद्यालय के अध्यापक अनूप सिंह चंदेल जोकि कृषि के क्षेत्र में काफी अनुभव रखते हैं उन्होंने बच्चों को हाथ में पौधा लेकर पौधा लगने की सारी प्रक्रिया विस्तार से समझाई और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए लिटिल स्टेप्स स्टाफ को बहुत सारी शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments