(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर
(अंचलधारा) पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे फालतू
अफवाहों में ना आए वस्तु स्थिति से अवगत होने के बाद नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दें
कानून को अपने हाथ में ना ले । सभी आम नागरिकों को सूचित किया कि बच्चा चोरी की शंका
में अफवाह के आधार पर भीड़ के द्वारा निर्दोष व्यक्तियों के साथ मारपीट करने यहां तक
कि हत्या कर देने तक की घटनाएं प्रकाश में आई है । इसे “मॉब लिंचिंग“ की परिधि में
आने वाला गंभीर अपराध माना गया है । अनेक बार ऐसे व्यक्ति भी सामने आते हैं जिनका आचरण
अन्य किसी कारण से संदिग्ध होता है अथवा वह पूछताछ पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते ।
कुछ ऐसे व्यक्ति भी मिलते हैं जो मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण बोल नहीं पाते
अथवा अपना पक्ष नहीं रख पाते । इसका यह आशय कदापि नहीं कि वह बच्चा चोरी की मंशा से
घूम रहा है। प्रदेश में अधिकांश घटनाएं केवल संदेह के आधार पर घटित हुई, जो बाद में
निराधार पाई गई । किंतु भीड़ का कोई नेतृत्व नहीं होता और उसके क्रोध का शिकार निर्दोष
लोगों को होना पड़ता है । कृपया अपने आसपास निवास करने वाले नागरिकों को इस संबंध में
अवगत करावे तथा जो कोई भी व्यक्ति इस तरह की अफवाह फैला रहा है, उसके विरुद्ध तत्काल
नजदीकी थाने पर सूचित करें , आशा है सभी नागरिक इसे गंभीरतापूर्वक लेंगे तथा जिले में
मॉब लिंचिंग की घटनाओं को नहीं होने देंगे।
0 Comments