Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बिलासपुर रेलवे बनारस एवं गया में कराएगा पिंडदान 20 सितंबर को स्पेशल कोच जाएगाःपंडे की व्यवस्था भी


                       (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पितृपक्ष से पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने यात्रियों के लिए बड़ी सौगात ला रहा है। 5 दिनों में 20 से 24 सितंबर तक के लिए रेलवे बिलासपुर मंडल पिंडदान पैकेज शुरू कर रहा है। इसके तहत यहां से उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में 72 सीटें आरक्षित रखी जाएगी। यह सीटें पिंडदान पैकेज में बुकिंग कराने वाले यात्रियों के लिए आरक्षित होगी।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन
आईआरसीटीसी के एरिया मैनेजर राजेंद्र बोरबन ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पूर्वजों की आत्मा तृप्ति के लिए छत्तीसगढ़ से सैकड़ों की संख्या में लोग पिंडदान करने बिहार के गया जाते हैं। लेकिन, जानकारी नहीं होने से उन्हें भटकना पड़ता है। इसे देखते हुए पिंडदान पैकेज बनाया गया है।
4 रात 5 दिन के लिए पैकेज के लिए 6,450 रुपए ऑनलाइन लिए जाएंगे। इसमें ट्रेनों में बैठने के बाद पूरी यात्रा के दौरान यात्री के भोजन, आवास के अलावा पिंडदान करने वाले पंडे तक की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके अलावा यात्रियों को यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधित समस्या आती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे की होगी। दुर्घटना आदि के लिए भी रेलवे प्रत्येक यात्री के लिए चार लाख रूपये का बीमा कराएगा। यात्रा में किसी भी यात्री को रियायत का लाभ नहीं दिया जाएगा।
पहले वाराणसी फिर गया
इस पैकेज में यात्री से पहले वाराणसी से पिंडदान करवाया जाएगा। इसके बाद बस से बिहार के गया ले जाकर पिंडदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आईआरसीटीसी के एरिया मैनेजर राजेंद्र वोरबन ने कहा कि अश्वनी कृष्ण प्रतिपदा से लेकर अमावस्या 15 दिन पितृपक्ष के नाम से विख्यात है इन 15 दिनों में लोग अपने पितरों पूर्वजों को जल देते हैं। तथा उनकी मृत्यु तिथि पर श्राद्ध करते हैं। पिता माता आदि पारिवारिक मनुष्यों की मृत्यु के पश्चात उनकी तृप्ति के लिए श्रद्धा पूर्वक किए जाने वाले कर्म को पितृ श्राद्ध कहते हैं। इसी श्राद्ध विधि को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी बिलासपुर द्वारा पिंड दान हेतु स्पेशल पैकेज बनाया गया है। उक्त पैकेज में आने जाने की कंफर्म स्लीपर ट्रेन की टिकट के साथ स्टैंडर्ड होटल में रहना, नान ऐसी गाड़ी द्वारा घूमना फिरना और भोजन व्यवस्था के साथ गाइड एवं यात्रा इंसुरेंस की सुविधा प्रदान की जाएगी। यात्रा तिथि 20 सितंबर 2019 से 24 सितंबर 2019 तक की है उक्त के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आईआर सीटीसी की नई हेल्पलाइन नंबर 9121273439 क्षेत्रीय कार्यालय आईआरसीटीसी पर्यटन सूचना केंद्र रेलवे स्टेशन बिलासपुर में संपर्क किया जा सकता है। या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। बताया गया कि 20 सितंबर को दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस में पिंडदान के लिए स्पेशल कोच लगेगा। अभी रेलवे की 70 यात्रियों को ले जाने की व्यवस्था है लेकिन अगर ऑनलाइन बुकिंग अधिक आती है तो बनारस जाने वाली अन्य ट्रेन में अगले दिन स्पेशल कोच लगाकर यात्रा कराई जाएगी। अगले वर्ष पितर पक्ष में यह व्यवस्था नियमित करने के लिए प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर आईआरसीटीसी बिलासपुर से आए अन्य स्टाफ के साथ ही अनूपपुर स्टेशन प्रबंधक आर.एस.महंती भी उपस्थित थे। यह ट्रेन दुर्ग से प्रस्थान कर नवतनवा जाएगी जिसमें बनारस में स्पेशल कोच को अलग कर दिया जाएगा। वाराणसी में गंगा घाट काशी विश्वनाथ एवं गया में विष्णुपद मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। इसके साथ ही आई.आर.सी.टी.सी अनेक यात्रा पैकेज भी है साथ ही विदेश यात्रा के लिए एयर पैकेज भी है जोकि आईआरसीटीसी की वेबसाइट से देखा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments