(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने माननीय प्रदीप जयसवाल जी प्रभारी मंत्री अनूपपुर को पत्र लिखकर अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वर्तमान परिस्थितियों को अवगत कराते हुए मांग की है कि जिला स्थानांतरण नीति में जैतहरी में पदस्थ डॉक्टर सुनील खन्ना एवं डॉ रेखा खन्ना का स्थानांतरण जिला अस्पताल अनूपपुर के लिए हो गया है वहीं डॉ मोहन सिंह श्याम सप्ताह में 3 दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोलना में अपनी सेवाएं देते हैं वह जिला अस्पताल में जिला टीकाकरण अधिकारी का कार्य भी देखते हैं जिससे वे जैतहरी स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं। इस कारण डॉ मुकेश शर्मा एकमात्र चिकित्सक जैतहरी में है जिनके भरोसे 300-400 मरीजों का इलाज कर पाना असंभव है। एवं रात्रि कालीन आकस्मिक चिकित्सा के लिए भी कोई डॉक्टर नहीं है । पूर्व में जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सुनील खन्ना ,डॉ रेखा खन्ना, मोहन सिंह श्याम ,डॉ मुकेश शर्मा पदस्थ रहकर कार्य कर रहे थे जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो रही थी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में क्षेत्र के लगभग 100 गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होती थी प्रतिदिन लगभग 300-400 मरीज ओपीडी में अपना इलाज कराने के लिए आते थे जिनमें आदिवासी किसान एवं गरीब तबके के मरीज अधिक संख्या में होते थे । जो प्राइवेट अस्पताल या अन्य जगहों पर अपना इलाज कराने में असमर्थ होते हैं उन्होंने तत्काल जिला प्रभारी मंत्री से निवेदन किया है कि डॉक्टर सुनील खन्ना एवं डॉ रेखा खन्ना को यथावत जैतहरी में पुनः पदस्थ कराने की कृपा करें जिससे क्षेत्र के लोगों को अच्छे स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
0 Comments