(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
अमरकंटक थर्मल पावर प्लांट चचाई में शीघ्र ही 660 मेगावाट की नवीन इकाई का कार्य प्रारंभ
होगा। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहूलाल सिंह को विधानसभा में विद्युत
विभाग की बजट मांगों पर चर्चा के दौरान 660 मेगावाट क्षमता के नवीन पावर प्लांट लगाने
की मांग रखी जिस पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने घोषणा की कि शीघ्र ही
नवीन इकाई का कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि जिले के चचाई एवं आसपास
के लोगों द्वारा पिछले कई वर्षों से उक्त पावर प्लांट लगाने की मांग कर रहे थे। भाजपा
के 15 वर्षों के शासनकाल में वहां के लोगों को सिर्फ झूठा आश्वासन ही मिलता रहा। पूर्व
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार ने इसे आज तक पूरा नहीं किया किंतु विधानसभा चुनाव में
प्रचार के दौरान माननीय विसाहूलाल सिंह जी ने चचाई पहुंचने पर वहां के नागरिकों की
मांग पर उन्हें आश्वस्त किया था कि आप लोग मुझे निर्वाचित करके भेजें कांग्रेस की सरकार
बनी तो निश्चित रूप से 660 मेगावाट का पावर प्लांट का कार्य प्रारंभ करवाऊंगा। और उसी
क्रम में विधानसभा में उसकी घोषणा की गई। पूर्व में भी विधायक बिसाहूलाल सिंह जी द्वारा
220 मेगावाट की इकाई स्वीकृत कराई गई थी। वर्तमान में 220 मेगावाट इकाई में कार्य बंद
होने से चचाई एवं आसपास के श्रीमिकों एवं व्यापारियों में मायूसी थी। बाजार वीरान हो
गया था श्रमिक बेरोजगार हो गए थे। लेकिन माननीय बिसाहूलाल सिंह जी के प्रयास से
660 मेगा वाट का कार्य प्रारंभ होने पर चचाई एवं आसपास व्यापार में रौनक होगी। एवं
श्रमिकों को भी काम मिलेगा। ऊर्जा मंत्री ने राज्य की प्रस्तावित ताप विद्युत परियोजनाओं
में बताया कि अमरकंटक ताप विद्युत गृह में 1×660 मेगावाट क्षमता की एक इकाई स्थापित
की जाएगी। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में सेवानिवृत्त हो चुके गृह क्रमांक 1 तथा
2 के स्थान पर प्रस्तावित 1×660 मेगा वाट नवीन सुपरक्रिटिकल ताप विद्युत इकाई की स्थापना
जिसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है। उक्त विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन डीपीआर
4665.87 करोड़ अनुमानित लागत के साथ मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के संचालक मंडल
द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। माननीय बिसाहूलाल सिंह जी के उक्त प्रयास पर जिला
कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ,ब्लॉक
अध्यक्ष करतार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ,उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम कुमार त्रिपाठी, संतोष अग्रवाल एडवोकेट, वासुदेव चटर्जी
एडवोकेट, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव श्रीमती गीता सिंह बघेल, भगवती शुक्ला, योगेंद्र
राय ,आशीष त्रिपाठी, धीरेंद्र सिंह, अनिल पटेल, भूरा यादव, जीतू सिंह परिहार, राघवेंद्र
शुक्ला, अतुल मोदी, संदीप पुरी ,अजय यादव, सतीश मिश्रा, राजेश पांडे, पवन चीनी ,संतोष
टंडन, प्यारेलाल सेन, सुकलाल पटेल, राघवेंद्र पटेल ,धर्मेंद्र सोनी, संजय सोनी सभी
ने मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी और ऊर्जा मंत्री माननीय प्रियव्रत सिंह जी एवं पूर्व
मंत्री विधायक माननीय बिसाहूलाल सिंह जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
0 Comments