(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
जब से नए यातायात प्रभारी ने कार्यभार संभाला है उनकी कार्यप्रणाली को लेकर नित्य नए
विवाद जन्म ले रहे हैं। जिला मुख्यालय में बुधवार के दिन मार्केट डे लगता है जहां की
बाहर से दुकानदार आकर अपनी दुकानें लगाते हैं। यहां पर दुकानें लगाने के लिए नगर पालिका
ने अलग से कोई जगह नहीं दी है जिससे सड़क के किनारे दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं।
लेकिन देखा गया कि नए यातायात प्रभारी को यह रास नहीं आया और उन्होंने अपना रौब दिखाना
प्रारंभ
कर दिया। जिससे विवादास्पद स्थिति निर्मित हो गई विगत 2 हफ्ते से यातायात प्रभारी
द्वारा आदर्श मार्ग को प्रमुख रूप से निशाना बनाया जा रहा है। जहां के दुकानदारों को
वे प्रति सप्ताह सड़क से किनारे करवाते हैं। इस बुधवार को तो उन्होंने अपने जूते से
दुकान को खिसका दिया जिससे आक्रोश का माहौल बन गया। जिला पुलिस अधीक्षक तक पहुंची शिकायत
के बाद टी आई अनूपपुर ने मोर्चा संभाला और व्यापारियों को शांत कर अपना अपना धंधा करने
को निर्देशित किया। भारतीय जनता पार्टी मंडल अनूपपुर के अध्यक्ष शिवरतन वर्मा ने यातायात
प्रभारी के रवैया की निंदा करते हुए कहा है कि ऐसे अधिकारी को यहां रहने की कोई जरूरत
नहीं है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अनूपपुर शहर की गौरवशाली परंपरा
के विरुद्ध काम करने वाले अधिकारी को तत्काल हटाने का अनुरोध किया है। पुलिस अधीक्षक
को ज्ञापन सौंपते समय भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा के साथ मनोज दुबे महामंत्री
नगर मंडल, पिंटू तिवारी ,अक्षय पांडे ,अजय राठौर ,प्रकाश राठौर ,पुष्पेंद्र सिंह ,राजकुमार
,मुकेश राठौर, वैभव सेन, सुनील केवट, अजय तिवारी, सुशील वाटे आदि कार्यकर्ता उपस्थित
थे पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
0 Comments