Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शिकवा शिकायतों का असर नहीं होता यातायात प्रभारी को शहर की पूरी व्यवस्था चौपट नियम कानून की उड़ी धज्जियां


                         (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जब से जिला मुख्यालय में नए यातायात प्रभारी ने कार्यभार संभाला है वह सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए बहुत आगे निकल गए हैं। जिससे कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ने लगी है। कहीं भी कानून व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही। पता चला है की यातायात प्रभारी ने कहा है कि जितनी पेपर बाजी होगी उतना ही लोगों को परेशान किया जाएगा। शहर में बुधवार को मार्केट डे लगता है जब दिखावे के लिए यातायात प्रभारी अपनी टीम के साथ छोटे-छोटे दुकानदारों को रौब दिखाते नजर आते हैं की दुकानें सड़क के नीचे लगाएं। मार्केट डे के दिन यातायात प्रभारी का रौब देखते ही बना कि एक छोटे से मसाला दुकानदार के सामानों को जूतों से खिसका दिया।
जो कि अपनी दुकान पर बोहनी भी नहीं कर पाया था जिसकी शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक तक पहुंची जिस पर तत्काल उन्होंने टी आई प्रफुल्ल राय को भेजा एवं व्यापारियों को उन्होंने शांत कराया। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि अब ऐसी घटना नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मैं यातायात प्रभारी को समझा दूंगा। यातायात प्रभारी की कार्यवाही से व्यापारी आक्रोशित थे मार्केट डे सप्ताह में 1 दिन लगता है लेकिन वहां रे यातायात विभाग जहां जरूरत है प्रतिदिन वहां उसे कोई लेना देना नहीं क्योंकि वहां से उनकी जेब गर्म हो रही है। अगर यही हाल रहा तो इसका असर कांग्रेस पार्टी पर पड़ेगा बदनामी कांग्रेस पार्टी की होगी क्योंकि उसकी सत्ता है ऐसे अधिकारियों को जिला मुख्यालय में पनाह देना कांग्रेस पार्टी के लिए आने वाले समय में नुकसानदेह साबित होगा। बस स्टैंड में बसों की धमाचौकड़ी देखते ही बनती है कोई नियम कानून नहीं कोई सूची बस स्टैंड पर उपलब्ध नहीं मनमानी किराया मनमाने ढंग से सवारियों को भेड़ बकरियों की तरह भरना और यातायात विभाग चुप बैठा है। कभी भी कोई दुर्घटना हो जाएगी जब यातायात विभाग को होश आएगा सामतपुर तिराहा, इंदिरा तिराहा, शिव मंदिर के पास अंधाधुंध सवारियां भरकर वाहन जाते हैं लेकिन वाह रे यातायात महकमा उसे कुछ भी नजर नहीं आता। क्योंकि लक्ष्मी में बहुत बड़ी शक्ति है जिसका नतीजा जिला मुख्यालय में देखा जा सकता है। जिला मुख्यालय में जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक का भय भी यातायात विभाग को नहीं है खुद यातायात विभाग नियमों कानूनों का पालन नहीं करता और सड़कों पर छोटे छोटे लोगों को परेशान करता नजर आता है। वरिष्ठ अधिकारियों से अपेक्षा है इसके साथ ही कांग्रेस कमेटी के विधायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष इस ओर नजर इनायत करें जो कांग्रेस पार्टी को नुकसान देने का कार्य कर रही है। अगर इसी तरह के अधिकारी यातायात महकमे में रहे तो आने वाले समय में कानून नाम की चीज जिला मुख्यालय में नजर नहीं आएगी। सूत्रों से पता चला है कि कुछ ठेकेदार टाइप के लोगो ने यातायात प्रभारी को अपने कब्जे में ले रखा है और उनकी वाहवाही कर के अपनी जेब गर्म कर रहे हैं। उन्हें जिला मुख्यालय की बिगड़ी यातायात व्यवस्था नजर नहीं आ रही वरिष्ठ अधिकारियों को चाहिए कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप दें जिससे जनमानस को परेशानी ना हो।

Post a Comment

0 Comments