(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल अनूपपुर के छात्रों , अभिभावकों और शिक्षकों ने हवन कर स्कूल के नए सत्र को प्रारंभ किया। यह पूरा कार्यक्रम विद्यालय की मिस अंजली मिश्रा जी के देखरेख में संपन्न हुआ।विद्यालय के प्रिंसिपल प्रशांत अग्रहरि ने बताया की मॉडर्न जमाने की सबसे
बड़ी समस्या है की हम बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं, बच्चे इंग्लिश भी सीख रहे हैं, कंप्यूटर भी चला रहे हैं, मगर अच्छे संस्कार देने में हम कामयाब नहीं हो रहे। इसलिए एक स्कूल का काम सिर्फ अच्छी शिक्षा देना नहीं होता बल्कि बच्चों को अच्छे संस्कार भी देना होता है । और तभी शिक्षा का सही मतलब निकलता है। और इस काम के लिए हमारा स्कूल प्रतिबद्ध है। विद्यालय की मिस अंजली मिश्रा ने पूरे कार्यक्रम के सफल होने का श्रेय बच्चों को दीया। जो कि हवन की गर्मी के बावजूद बड़ी ही उत्साह के साथ हवन किया और साथ ही बच्चों के अभिभावकों ने भी अपना कीमती वक्त निकाल कर हवन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
0 Comments