Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मुख्य डाकघर शहडोल की लापरवाही से पासपोर्ट सेवा से हुआ वंचित शहडोल : प्रशासन भवन उपलब्ध कराएं - अनिल गुप्ता

                   (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व सांसद ज्ञान सिंह के प्रयास से शहडोल में पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी थी। लेकिन शहडोल मुख्य डाकघर के प्रमुख ने सांसद से किसी तरह का राय मशविरा किए बिना विदेश
मंत्रालय को गलत जानकारी भेज कर जगह की कमी बताकर यह सुविधा शहडोल संभाग वासियों को नहीं मिल सके अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। जिस की कड़ी निंदा की जाती है। भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने आयुक्त शहडोल पुलिस महानिरीक्षक शहडोल एवं कलेक्टर शहडोल को पत्र लिखकर मांग किया है कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने शहडोल में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र पी ओ पी एस के खोलने की स्वीकृत प्रदान किया है शहडोल में अधीक्षक डाकघर के कार्यालय या अन्य डाकघर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए कहा गया था किंतु अधीक्षक डाकघर शहडोल ने अपने कार्यालय में स्थान उपलब्ध ना होने का उल्लेख करते हुए अपने दायित्वों का इतिश्री कर लिया है । भाजपा नेता श्री गुप्ता ने कहा डाक अधीक्षक ने अफसरशाही की पराकाष्ठा कर शहडोल को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि से वंचित करने का प्रयास किया है। डाक अधीक्षक ने कलेक्टर शहडोल तथा आयुक्त शहडोल या पुलिस प्रशासन से मिलकर पासपोर्ट कार्यालय के लिए 300 वर्ग फुट स्थान प्राप्त करने के लिए कोई पहल नहीं किया यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
 भाजपा नेता श्री गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सरकार ने देश के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापना के लिए पहल किया है।  शहडोल क्षेत्र में द्वितीय चरण में तत्कालीन सांसद एवं भाजपा संगठन के प्रयास से शहडोल को यह कार्यालय की सौगात मिली है। किंतु दुर्भाग्य यह है की डाक अधीक्षक ने जो पासपोर्ट सेवा केंद्र के नोडल अधिकारी हैं कागज में औपचारिकता पूरी कर अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया है । डाक अधीक्षक शहडोल मुख्यालय में रहते हैं इस महत्वपूर्ण सेवा केंद्र के लिए कलेक्टर शहडोल एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल से व्यक्तिगत पहल व पत्र लिखकर भारत सरकार के इस कार्यालय के शुभारंभ के लिए पहल कर सकते थे । किंतु शहडोल संभाग का यह दुर्भाग्य है की 8 माह से स्वीकृत पासपोर्ट कार्यालय शहडोल में प्रारंभ नहीं हो सका है। जबकि शहडोल में पुलिस यातायात कार्यालय परिसर में तथा शहडोल कोतवाली से लगे परिसर में एक बड़ा भवन पूर्णता रिक्त पढ़ा हुआ है। इसी तरह राज्य शासन के अनेक विभाग में अतिरिक्त स्थान उपलब्ध है। भाजपा नेता श्री गुप्ता ने कहा कि मैंने स्वयं विदेश मंत्रालय के सचिव से बात कर स्थान की उपलब्धता पर पहल किया था उन्होंने स्पष्ट कहा था कि अगर शासकीय भवन नहीं है तो हम प्राइवेट भवन में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र पोस्ट ऑफिस के सहयोग से संचालित करेंगे। ज्ञात हो कि भोपाल राजधानी में दैनिक भास्कर डीबी मॉल में पासपोर्ट कार्यालय संचालित है किंतु डाक विभाग के स्वेच्छाचारी ता के कारण क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं बेरोजगार नौजवानों तथा नागरिकों को पासपोर्ट के लिए जबलपुर भोपाल भटकना पड़ रहा है। जबकि भारत सरकार ने उदारता पूर्वक शहडोल संसदीय क्षेत्र में पासपोर्ट कार्यालय की स्वीकृत लिखित में प्रदान कर दिया है। भाजपा नेता श्री गुप्ता ने अपने पत्र में संभाग के अधिकारियों एवं कलेक्टर शहडोल से अपेक्षा की है यथाशीघ्र अधीक्षक डाकघर शहडोल से संपूर्ण जानकारी लेकर 300 वर्ग फुट न्यूनतम स्थान उपलब्ध कराने के लिए स्वयं आगे बढ़कर प्रस्ताव देंगे ताकि शहडोल में यह सुविधा यथा शीघ्र प्रारंभ हो सके। श्री गुप्ता ने शहडोल संभाग के किराए की राजनीतिक दलों के नेताओं तथा मीडिया से भी अपेक्षा किया है की इस उपलब्धि को साकार कराने के लिए एक मुहिम के रूप में पहल करें ताकि शहडोल को पासपोर्ट की सुविधा मिल सके।

Post a Comment

0 Comments