(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्टर अनूपपुर से बात कर उनके द्वारा किए गए भूमि पूजन
कार्य एवं अन्य कार्य के लिए जो योजना बनाई गई उसे तत्काल मूर्त रूप देने की मांग की
है। इसी तारतम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल एडवोकेट , जिला कांग्रेस
कमेटी के महामंत्री भगवती प्रसाद शुक्ला ने कलेक्टर अनूपपुर को ज्ञापन सौंपकर अनूपपुर
विधायक बिसाहूलाल सिंह एवं प्रभारी मंत्री प्रदीप जयसवाल द्वारा स्वीकृत कार्यों एवं
भूमि पूजन हो चुके कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराए जाने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं
ने कहा कि आचार संहिता लगने के पूर्व अनूपपुर शहर के कई कार्य स्वीकृत हुए थे और उनका
भूमि पूजन भी विधायक द्वारा किया जा चुका है लेकिन नगर पालिका द्वारा कार्य प्रारंभ
नहीं किया गया। जिससे जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । नेताओं ने
कहा कि चुनाव की आचार संहिता अब पूरी तरह से हट चुकी है सड़कों की हालत पूरी तरह से
जर्जर है नेताओं ने कहा कि स्टेशन तिराहा से बस स्टैंड जाने वाले मार्ग का भूमि पूजन
पूर्व में हो चुका है जिसका कार्य आज तक प्रारंभ नहीं किया गया जिसे तत्काल प्रारंभ
कराया जाए। वहीं कॉलेज से अमरकंटक तिराहा तक रोड निर्माण का कार्य काफी धीमी गति से
चल रहा है जबकि प्रभारी मंत्री ने माइनिंग फंड से राशि तत्काल स्वीकृत कर दी थी उसके
बाद भी ठेकेदार द्वारा कार्य काफी धीमी गति से किया जा रहा है जिसे तीव्र गति से प्रारंभ
कराया जाए। फ्लाई ओवर ब्रिज का कार्य भी पेंडिंग पड़ा हुआ है उसे भी आगे बढ़ाया जाए एवं
केंद्रीय विद्यालय इसी सत्र से प्रारंभ कराया जाए इसके साथ ही जैतहरी से परासी रोड,
बम्हनी से मझौली रोड अनूपपुर की पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड एवं कन्या परिसर रोड निर्माण
जिला मुख्यालय में जिला अस्पताल का निर्माण वर्तमान स्थित जिला अस्पताल एवं विकासखंड
अनूपपुर की भूमि पर शीघ्र प्रारम्भ कराए जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल
अनूपपुर की महती समस्या है 200 बिस्तरों का अस्पताल इसका निदान तत्काल होना आवश्यक
है। नेताओं ने कहा कि सभी कार्य आचार संहिता से पूर्व के हैं इसलिए इन कार्यों को प्रारंभ
करा दिया जाए जिससे जनमानस को हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सके। नेताओं ने अनूपपुर
विधायक बिसाहूलाल सिंह से भी अपेक्षा की है कि अधिकारियों को कार्य तत्काल प्रारंभ
कराने के निर्देश दें जिससे लोगों को हो रही परेशानी समाप्त हो सके। अब किसी तरह कर
आचार संहिता भी नही लगी हुई है।
0 Comments