Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की उपस्थिति में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती हिमाद्री सिंह ने भरा नामांकन


(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती हिमाद्री सिंह ने आज फिर से अपना नामांकन पत्र केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की विशेष उपस्थिति में साथ ही मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल, लोकसभा संयोजक अनिल गुप्ता एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर के कार्यालय में दाखिल की। नामांकन पत्र दाखिल करने के पूर्व इंदिरा तिराहे पर आम सभा का आयोजन किया गया जहां शहडोल संसदीय क्षेत्र के अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बड़वारा से पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के विधायक जय सिंह मरावी, मीना सिंह, पूर्व विधायक सुदामा सिंह, दिलीप जयसवाल, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष शहडोल इंद्रजीत छाबड़ा, प्रकाश जगबानी, उमरिया जिला अध्यक्ष मनीष सिंह, बुढ़ार नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बिनानी, कोतमा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती, सिंह राम दास पुरी, नरेंद्र मरावी, राम अवध सिंह, लोकसभा प्रभारी गिरीश द्विवेदी, मूलचंद अग्रवाल, जितेंद्र लटोरीया, मिथिलेश पयासी, मनीषा सिंह, आधाराम वेस, लोकसभा सोशल मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, के साथ ही शहडोल संसदीय क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे। 
आम सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हिमाद्री सिंह कांग्रेस परिवार की बेटी थी तथा भाजपा परिवार की बहु है इसलिए दोनों दलों के लोगों का दायित्व है कि वह अपनी लाडली बेटी बहू को विजय बना कर लोकसभा में भेजें उन्होंने कहा कि जितना भाजपा परिवार को बहू की चिंता है उतना ही मायके वालों को बेटी की चिंता होनी चाहिए। दोनों को मिलकर उसे भारी बहुमत से विजय बनाना चाहिए। इस अवसर पर लोकसभा से सांसद प्रत्याशी श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि वह मतदाताओं के मान सम्मान और गौरव में कोई कमी नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि उनके सामने फील्ड में जाने पर जो भी समस्याएं सामने आएगी जैसे सड़क, पानी, हॉस्पिटल, क्षेत्रीय समस्याएं एवं सेंट्रल गवर्नमेंट से संबंधित जो भी समस्या आएगी उसका निराकरण कराने का पूरा प्रयास अपने स्तर से करेंगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव है इसमें हर आदमी प्रयास करता है इसमें चुनाव व्यक्ति नहीं लड़ता बल्कि पार्टी एवं संगठन चुनाव लड़ता है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है विजयश्री प्राप्त करेगी। हिमाद्री ने अपना उद्बोधन भारत माता नर्मदा मैया की जय के साथ प्रारंभ किया। श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए उनको उम्मीदवार बनाया है उन्होंने कहा कि शहडोल संसदीय क्षेत्र के विकास में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। आप के सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहूंगी उन्होंने कहा कि यह चुनाव मेरे अकेले का नहीं आप सब का चुनाव है उन्होंने साफ कहा की शहडोल संसदीय क्षेत्र में भाजपा का परचम लहराएगा। इंदिरा तिराहे से प्रारंभ हुआ जुलूस सामतपुर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचा जिसके साथ हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments