Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अमरकंटक में कामदगिरि पीठाधीश्वर राधेश्याम सेवाश्रम का होगा निर्माण रामस्वरूप जी आचार्य


                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) 6 अप्रैल से अनूपपुर में प्रारंभ श्री राम कथा के आयोजक राजेश केडिया ने आज तीसरे दिन श्री राम कथा में चित्रकूट धाम से पधारे श्री रामस्वरूप आचार्य जी को बताया कि वह अमरकंटक मैं आश्रम बनाने के लिए 3
एकड़ 21 डिसमिल जमीन दान स्वरूप दे रहे हैं जहां आप अपना आश्रम बना ले। श्री रामस्वरूप आचार्य जी ने घोषणा की की उन्होंने संकल्प ले लिया अमरकंटक में आश्रम जरूर बनेगा और उसका नाम होगा कामदगिरि पीठाधीश्वर राधेश्याम सेवाश्रम। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राधेश्याम जी के बेटे ने आज बहुत बड़ा पवित्र कार्य कर दिया है अपने पिता को सदा सदा के लिए अमर कर दिया है। मृत्यु के बाद दो चार पीढ़ी याद रखती है लेकिन अब जब तक कामतानाथ जी धरती पर हैं जब तक राधेश्याम जी कामतानाथ से जुड़े रहेंगे । कार्यक्रम के मध्य में स्वर्गीय राधेश्याम जी केडिया के पुत्र राजेश केडिया, पत्नी श्रीमती सीमा केडिया उनके पुत्र एवं उनकी माताजी ने भूमि दान का संकल्प भी लिया। सभी ने उसका स्वागत किया श्री राम कथा सुनने काफी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं और उसका रसास्वादन ले रहे हैं श्री राम कथा का आयोजन 14 अप्रैल तक चलेगा जो कि 4 बजे से 7 बजे तक चलता है।

Post a Comment

0 Comments