(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग लिमिटेड कंपनी जबलपुर के कार्यालय कार्यपालक (मानव संसाधन एवं प्रशासन)विभाग द्वारा अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई से किये गये थोक बंद स्थानातंरण पर सवालिया निशांन खड़ा करते हुये अनूपपुर से भाजपा के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने कहा कि यह चचाई के कुछ तथाकथित स्वयंभू कांग्रेस नेताओं की कुंठित मानसिकता का परिचायक है । उन्होंने प्रदेश की राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा कि ताप विद्युत गृह चचाई से किए गए थोक बंद तबादले अपने आप में सोचने का विषय है। उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रदेश में 15 सालों तक भाजपा की सरकार थी लेकिन कभी भी द्वेष पूर्ण मानसिकता का परिचय नहीं दिया,यह स्थानांतरण द्वेष पूर्ण भावना से किए गए हैं । उन्होंने यह भी लिखा कि इस पर विधायक की अनुशंसा स्वस्थ राजनीति को कलंकित कर रहा है,उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि ऐसे कर्मचारियों का स्थानांतरण गिन-गिन कर किया गया जोकि सेवानिवृत्त की कगार पर हैं,कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जिनके बच्चे गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उक्त स्थानांतरण से ऊर्जा नगरी चचाई में रोष व्याप्त है।
कर्मचारी विरोधी है सरकार
भाजपा के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने 40 दिनों में ही अपनी द्वेषपूर्ण विचार धारा स्पष्ट कर दी है,चचाई से किये गये थोक बंद स्थानांतरण ने साफ कर दिया कि कांग्रेस की सरकार कर्मचारियों की विरोधी सरकार है,उन्होंने प्रदेश की राज्यपाल व मुख्यमंत्री से अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई से किए गये थोक बंद तबादलों को निरस्त करने की मांग की है।
0 Comments