(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) नगर के वरिष्ठ सामाजिक नागरिक एवं समाज सेवा में एक नाम अनंतराम खेमका जिन्होंने अपने निवास के सामने भीषण गर्मी को देखते हुए आने जाने वाले राहगीरों आम जनता के लिए ठंडे शीतल पेयजल की मशीन
अपने घर के सामने लगाकर स्वयं उस का शुभारंभ किया । पूजा पाठ विधि विधान से कराया उनके इस कार्य की पूरे शहर में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है। पेयजल के भारी संकट के समय शीतल पेय जल लोगों को मिलना लाखों दुआओं से कम नहीं है जरूरत है इसी तरह लोग आगे आए और नगर पालिका क्षेत्र में जगह जगह शीतल पेयजल की व्यवस्था कराएं तो निश्चित ही आने जाने वाले लोगों को भीषण से भीषण गर्मी में भी ठंडा शीतल पेयजल 24 घंटे उपलब्ध होता रहेगा। शासन-प्रशासन तो व्यवस्था करता ही है लेकिन सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग यदि आगे बढ़ कर आए तो निश्चित ही शहर में एक अलग उदाहरण नजर आने लगेगा।
0 Comments