नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत
सी सी रोड, नाली निर्माण का भूमि पूजन संपन्न
(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
सोच समझ कर मतदाताओं ने कांग्रेस की सरकार प्रदेश में गठित करवाई है पूर्व में गठित
सरकार घोषणा वाली सरकार थी लेकिन अब माननीय कमलनाथ के नेतृत्व की सरकार घोषणा वाली
नहीं बल्कि काम करने वाली सरकार है। उक्त आशय के विचार अनूपपुर नगर पालिका
क्षेत्रान्तर्गत
मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना द्वितीय चरण अंतर्गत स्वीकृत सीसी रोड तथा
आर सी सी नाली निर्माण एवं निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में डामरीकरण निर्माण कार्यों
के भूमि पूजन समारोह में स्टेशन चौक पर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक बिसाहूलाल
सिंह ने मुख्य अतिथि की हैसियत से कहीं। उन्होंने कहा कि शिवराज की सरकार घोषणा वीर
सरकार थी शिवराज ने काम कुछ नहीं किया बस घोषणा ही करते रह गए लेकिन कमलनाथ जी ने मुख्यमंत्री
बनने के बाद स्पष्ट कह दिया कि कोई भी मंत्री घोषणा नहीं करेगा बल्कि काम करेगा। उन्होंने
कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव के पूर्व घोषणा की थी कि
कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा कांग्रेस
की सरकार बनते ही 2 घंटे के अंदर कर्जा माफ का कार्य सबसे पहले किया गया। 18 घंटे लगातार
माननीय मुख्यमंत्री जी कार्य करते हैं उन्होंने
वचन पत्रों के कार्यों को अमलीजामा
पहनाने का काम प्रारंभ कर दिया है। शिक्षित बेरोजगारों
को रोजगार देंगे रोजगार नहीं मिला तो उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। अनूपपुर में
441 लोगों को रोजगार देंगे जो कि भोपाल से नाम आया है इन्हें रोजगार ना मिला तो शिक्षित
बेरोजगारी भŸा दिया जाएगा। पेंशन वालों को 1000 की राशि दी जाएगी सभी वचन पत्रों पर
अमल कांग्रेस की सरकार कर रही है। जिला अस्पताल भी अनूपपुर का उसी स्थल पर बना दिया
जाएगा। श्मशान घाट के लिए भी राशि की स्वीकृत कर दी गई है। प्रभारी मंत्री ने खनिज
मद से सड़क निर्माण के अधूरे कार्य के लिए भी
राशि स्वीकृत कर दी है एवं श्मशान घाट के लिए भी। उन्होंने कहा कि उन्हें अनूपपुर विधानसभा
क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी है 2 वर्ष के अंदर हर विद्यालय में शिक्षक की व्यवस्था
हो जाएगी सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पूरी हो जाएगी
माननीय मुख्यमंत्री जी ने
आश्वस्त किया है कि प्राथमिकता से अनूपपुर की सभी समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 1980 में विधायक बना था जब अनूपपुर में नगरपालिका नहीं थी जब नपा का
अध्यक्ष एवं पार्षद बनवाया जो भी काम अध्यक्ष ने कहा उस समय वह आदिवासी विभाग से स्वीकृत
कराकर राशि दी। ट्राइबल डिपार्टमेंट से पैसठ जगह पैसा जाता है प्रस्ताव बनाने की जरूरत
होती है जिसे लोग करना नहीं चाहते। सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है काम करने की
ललक हो तो कोई भी कार्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद विकास को प्राथमिकता
देना है। चचाई में 660 मेगा वाट के प्लांट की स्वीकृति भी हो गई है जिस दिन केंद्र
से लिंकिंग हो जाएगा यहां के लड़कों को रोजगार मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अनूपपुर
का विकास प्राथमिकता से करेंगे। 28 तारीख को दो लाख तक के कर्ज माफ किसानों को ऋण माफी
का प्रमाण पत्र भी वितरित कर दिया जाएगा। नगरपालिका का मतलब है नगर पालिका क्षेत्र
का चॅहमुखी विकास हो। बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि उनका इरादा है मध्यप्रदेश में अनूपपुर
की
अलग पहचान हो उसके लिए भी निरंतर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मार्च के बाद
विधायक मद से शव वाहन के लिए भी राशि स्वीकृत कर देंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के
अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी
नेता संतोष अग्रवाल एडवोकेट, भगवती प्रसाद शुक्ला, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन
राठौर, मण्डलम अध्यक्ष राकेश गुप्ता रेलवे मजदूर कांग्रेस के नेता लक्ष्मण राव, इंटक
जिलाध्यक्ष राजेश पाण्डे, श्रीमती गीता सिंह, संजय सोनी, धर्मेन्द्र सोनी, आदि उपस्थित
थे। कार्यक्रम के अंत मे विधायक बिसाहूलाल सिंह को फलो से तौला गया।कार्यक्रम का संचालन
दीपक शुक्ला ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत वर्मा सहित उनका
अमला उपस्थित था। नगरपालिका के 1
से लेकर 15 वार्डो तक सी. सी. रोड आर. सी.सी. नाली निर्माण के साथ ही कुछ सड़को का डामरीकरण
का कार्य भी शामिल है। ज्ञातव्य हो कि
नगरपालिका क्षेत्रान्तग्ति 236.55 लाख रूपये कि लगत से सी.सी.रोड तथा आर.सी.सी. नाली
निर्माण एवं डामरी करण का कार्य होना है।
0 Comments