Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शहडोल अंबिकापुर मेमू बेवजह निरस्त करने से यात्रियों को हो रही भारी परेशानी



(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
 अनूपपुर (अंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन अंतर्गत बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन में पेंड्रा रोड के पास रेलवे दोहरीकरण का कार्य चल रहा है जिससे काफी संख्या में यात्री गाड़ियां निरस्त की गई है जो कि उचित नहीं है/ उन ट्रेनों को अनूपपुर से आगे की ओर संचालित किया जा सकता था लेकिन रेलवे ने अपने तुगलकी फरमान से यात्रियों को मुसीबत में डाल दिया। लगता है अब यात्रियों को उच्च न्यायालय में रेलवे के खिलाफ जनहित याचिका दायर करनी पड़ेगी। आए दिन जानबूझकर रेलवे यात्रियों को परेशान करने में आमदा है शादी विवाह का समय परीक्षा का समय नजदीक है लेकिन उससे रेलवे को कोई लेना देना नहीं। माल गाड़ियों के लिए कोई नियम कानून नहीं है वह धड़ाधड़ चल रही है। अंबिकापुर -अनूपपुर-शहडोल रेल खंड में कोई कार्य नहीं चल रहा उसके बाद भी ट्रेन नंबर 68749 शहडोल-अंबिकापुर मेमू एवं ट्रेन नंबर 68250 अंबिकापुर-शहडोल मेमू को बेवजह निरस्त कर दिया गया और वह भी 42 दिन के लिए 10 फरवरी से 31 मार्च 2019 तक जो कि किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। यह ट्रेन सदैव यात्रियों से लबालब भरी रहती है डेली अप डाउन वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । लेकिन रेलवे ने इस ट्रेन को भी निरस्त कर दिया।रेलवे जागे अपनी लालफीताशाही छोड़ें अन्यथा अब यात्रियों को आंदोलन के लिए रेल पटेरिया का सहारा लेना पड़ेगा जब रेलवे को उसकी औकात का पता चल जाएगी। यात्री शांत है इसका मतलब या नहीं कि रेलवे नाजायज फायदा उठाएं अच्छा हो रेल प्रशासन जागे और यात्रियों को तत्काल सुविधाएं मुहैया कराए जिससे आने-जाने में यात्रियों को किसी तरह की तकलीफ ना हो और जो भी एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही है उन्हें भी छोटे छोटे स्टेशनों पर रोककर यात्रियों को सुविधा दें अगर तत्काल रेलवे ने यात्रियों के हित में कोई निर्णय ना लिया तो उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर रेलवे से सवाल जवाब किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments