Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कांग्रेस के बुलावे पर भी भोपाल नहीं गए सुनील सर्राफ:स्ट्रांग रूम के सामने डाले हैं डेरा


 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) मतगणना में गड़बड़ियों को कैसे रोके इस विषय पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की वर्कशॉप 6 दिसंबर को भोपाल में आयोजित की थी। जिसमें शामिल होने के लिए अनूपपुर जिले की अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह एवं फूदेलाल सिंह भोपाल गए थे। लेकिन कोतमा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुनील सर्राफ मतदान के बाद से ही स्ट्रांग रूम के सामने ईवीएम में गड़बड़ी ना हो जाए इसकी रक्षा करने के लिए अपना डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को अपने ना आने की जानकारी भी दूरभाष द्वारा दे दी थी। ज्ञातव्य हो कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं उनकी टीम प्रत्याशियों को मतगणना में गड़बड़ियों को रोकने के लिए टिप्स देने के लिए 6 दिसंबर को भोपाल में अपने सभी प्रत्याशियों की बैठक आयोजित की थी। शहडोल संभाग की एकमात्र अनारक्षित सीट कोतमा जिस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है उसमें कांगेस के नए चेहरे युवा प्रत्याशी सुनील सर्राफ ने कांग्रेस के एमएलए मनोज अग्रवाल की टिकट काटकर टिकट प्राप्त की। एवं उन्हें पूरी उम्मीद है चुनाव में विजयी होंगे। मतदान के बाद से ही वे अपना डेरा स्ट्रांग रूम के सामने डाले हुए हैं। वह दिन रात स्ट्रांग रूम की ओर नजर लगाए हुए अपना समय व्यतीत कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments