Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रत्याशियों ने प्रस्तुत किया निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा

                 (हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर में 15 हज़ार से 
लेकर 7 लाख तक पहुँचा निर्वाचन व्यय का आँकड़ा
अनूपपुर (अंचलधारा) अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में 25 नवम्बर को प्रत्याशियों द्वारा दाख़िल लेखा विवरण के अनुसार 15 हज़ार से लेकर 7 लाख तक पहुँचा निर्वाचन व्यय का
आँकड़ा। तृतीय परीक्षण में प्रत्याशियों द्वारा दाख़िल लेखा विवरण के अनुसार कोंग्रेस प्रत्याशी बिसाहुलाल सिंह ने 367650, बीजेपी प्रत्याशी रामलाल रौतेल ने 728315, निर्दलीय अजीत सिंह मरावी ने 15805, निर्दलीय/आरएसपी के पुण्य प्रताप सिंह ने 43906, एएपी के गोविंद सिंह ने 227621, जीजीपी के वीरेंद्र सिंह मरावी ने 52736, निर्दलीय संतराम कोल ने 43131, बीएससीपी के कमला प्रसाद बैगा ने 33511, सपाक्स के बिसाहूलाल रौतेल ने 258800 एवं निर्दलीय दीपा सिंह ने 88412 रुपए का ख़र्च तृतीय परीक्षण में दाख़िल किया है।
कोतमा में प्रत्याशियों का 
निर्वाचन व्यय 5 लाख 84 हज़ार से 19 हज़ार के बीच
अनूपपुर  निर्वाचन व्यय लेखा दल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 86- कोतमा में अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय 5 लाख 84 हज़ार से लेकर 19 हज़ार के बीच रहे। यह व्यय अभ्यर्थियों द्वारा संधारित लेखे के अनुसार है। सर्वाधिक व्यय बीजेपी प्रत्याशी दिलीप कुमार जायसवाल ने 584275 रुपए एवं सबसे कम ख़र्चा निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला प्रजापति ने 19730 रुपए ने तृतीय लेखा निरीक्षण में प्रदर्शित किया है। अभ्यर्थियों द्वारा संधारित  26 नवम्बर को तृतीय निरीक्षण में दी गयी जानकारी के अनुसार सीपीआई के प्रत्याशी संतोष कुमार केवट ने 233210, बीएसपी के प्रत्याशी सुधीर पांडेय ने 501770, काग्रेस के प्रत्याशी सुनील सराफ़ ने 559449, सपाक्स के प्रत्याशी किशोरीलाल चतुर्वेदी ने 366224, बीएससीपी के रामकिशोर राणा ने 172422, जीजीपी के रामखिलावन तिवारी ने 336450, आरएपी के आचार्य लक्ष्मणदास बालयोगी ने 315877, एसएसपी के सतीशचंद्र द्विवेदी ने 44250, एसएस की सावित्री गुप्ता ने 50150, बीएमपी के श्री प्रसाद ने 20750 एवं निर्दलीय प्रत्याशियों अनिल गुप्ता ने 21150, अब्दुल अली ने 49820, अर्जुन सिंह राठोर ने 49300, दिनेश कुमार सिंह ने 24300, रामलाल साहू ने 39450 एवं शबनम मौसी ने 370780 रुपए की राशि निर्वाचन व्यय लेखे में दाख़िल की है।
पुष्पराजगढ़ में 5 अंको से
 लेकर 7 अंको तक रहे निर्वाचन व्यय के आँकड़े
 अनूपपुर ज़िले के विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के निर्वाचन
व्यय के आँकड़े 5 अंको से लेकर 7 अंको तक रहे। जहाँ बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह मरावी ने 26 नवम्बर को हुए तृतीय लेखा परीक्षण में 1246932 ख़र्च होना बताया वहीं बीएसपी के नारायण सिंह धुर्वे ने 49680 का व्यय होना बताया। इनके अतिरिक्त क़ाग्रेस प्रत्याशी फ़ुँदेलाल सिंह मार्कों ने 897231, सीपीआई के विसम्भर सिंह मार्कों ने 149650, जीजीपी के अनिल सिंह धुर्वे ने 384565, पीपीआई के अनूप सिंह टेकाम ने 53005, बीएससीपी के अमित पड़वार (एडवोकेट) ने 185560, आरजेपी के नर्वदा प्रसाद सिंह धुर्वे ने 77050, आरएपी के नारायण सिंह तिलगाम ने 63061, एएपी के हूबलाल टंडिया ने 122830, निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश सिंह धुर्वे ने 290650, सहदेव सिंह परस्ते ने 78950 एवं सुदामा सिंह सिंग्राम ने 451180 का ख़र्च होना बताया।

Post a Comment

0 Comments