Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आज खुलेगा पिटारा : अनूपपुर जिले में कांग्रेस भाजपा ही आमने सामने


(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
नूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद ठीक 13 वें दिन चुनाव के परिणाम के लिए पिटारा आज खुलने जा रहा है मतदान के बाद से ही लोग अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे थे ओपिनियन पोल के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही खुश नजर आ रहे थे लेकिन कांग्रेस के चेहरे पर खुशी की लकीरे ज्यादा थी उनके हौसले काफी बुलंदी पर नजर आ रहे थे। लेकिन अब वह पिटारा खुलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी शहर और गांव खामोश था चुनाव तक कोई आभास नहीं पाया कि मतदाता का रुख क्या है वहीं मध्य प्रदेश में जन्मी नई राजनीतिक पार्टी सपाक्स ने पूरा समीकरण ही बिगाड़ दिया किसी को कुछ भी समझ नहीं आया कि जनता का मूड क्या है कांग्रेस पार्टी जहां अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर जीत का दावा कर रही है वहीं भाजपा भी तीनों सीटों पर अपनी जीत का दावा कर रही है लेकिन सपाक्स ने पूरे समीकरण उलझनों भरे बना दिया। जिससे अच्छे-अच्छे राजनीतिक पंडित भी वस्तुस्थिति नहीं जानते। लेकिन आज प्रातः 8ः00 बजे से जब ईवीएम का पिटारा खुलना चालू होगा और दो - चार घंटे बाद वही स्थिति स्पष्ट होने लगेगी की जीत का सेहरा किसके माथे पर आने वाला है। अब सभी को उसी का इंतजार है वैसे यह तो फाइनल है की प्रमुख रूप से कांग्रेस और भाजपा ही अनूपपुर जिले में आमने-सामने है अन्य विकल्प काफी दूर है अनूपपुर विधानसभा का इतिहास देखा जाए तो हर 5 साल में यहां परिवर्तन की बयार चलती है और वही बयार अगर चली तो कांग्रेस प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह अनूपपुर विधानसभा से इतिहास के अनुसार विधायक पद पर विजयश्री प्राप्त करेंगे। और इतिहास परिवर्तित हुआ तो पुनः रामलाल रौतेल भाजपा प्रत्याशी विधायक बन सकते हैं। वहीं कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ में भी कांग्रेस और भाजपा ही आमने सामने हैं कोतमा में सुनील सर्राफ कांग्रेस के एवं दिलीप जायसवाल भाजपा से प्रत्याशी हैं लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी को पूरी आशा है कि वह विजय श्री का खिताब जीतेंगे और मतदान के बाद से ही ईवीएम की तक वारी में स्ट्रांग रूम के सामने डेरा डाले हुए हैं वहीं पुष्पराजगढ़ में भाजपा में हुई बगावत कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जीत आसान कर दी है। अब पिटारा खुलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी लेकिन मुकाबला जबरदस्त है टिकट बंटवारे में भी कांग्रेस और भाजपा दोनों में ही काफी जंग था। टिकट के बाद अनूपपुर जिले की तीनों सीटों पर कार्यकर्ताओं में रोष भी था चाहे वह कांग्रेसका हो या भाजपा का लेकिन चुनाव टिकट प्राप्त उम्मीदवार लड़ा और पूरी मेहनत के साथ मतदाताओं के पास गया अब मतदाताओं ने क्या फैसला दिया है आज दोपहर तक पूरी तरह तस्वीर साफ कर देगा। अगर परिवर्तन की लहर चली तो अनूपपुर जिले में या तो कांग्रेस दिखेगी या फिर भाजपा आज अपराहन तक क्लियर हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments