(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
विधानसभा चुनाव 2018 के परिणामों का पिटारा जैसे ही खुला अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा
सीट क्रमशः कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ में भारतीय जनता पार्टी बढ़त
बनाए हुए थी।
लेकिन धीरे-धीरे मतगणना के आगे बढ़ते ही भाजपा को मिली बढ़त घटने लगी और कांग्रेस की
बढ़त आगे बढ़ती ही चली गई। परिणामतः अनूपपुर जिले की तीनों सीटों में काग्रेस ने विजय
श्री का खिताब प्राप्त कर लिया। वहीं अनूपपुर जिले से भाजपा का सुफड़ा पूरी तरह से साफ
हो गया। अनूपपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह कुल 62770 मत प्राप्त
हुए वे अपने निकटतम प्रतिद्वदी भाजपा प्रत्याशी रामलाल रौतेल जिन्हें 51209 मत प्राप्त
हुए उनसे 11561 मतों से विजयी हुए। जबकि कोतमा से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सर्राफ
कों कुल 48249 मत प्राप्त हुए वे अपने निकटतम
प्रतिद्वदी भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल जिन्हें 36820 मत प्राप्त हुए उनसें
11429 मतों से विजय श्री प्राप्त की। वहीं पुष्पराजगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी फुन्देलाल
सिंह को कुल 62352 मत प्राप्त हुए वे अपने निकटतम प्रतिद्वदी भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मरावी जिन्हें 40951 मत प्राप्त हुए उनसे 21401 मतों से विजय श्री प्राप्त की। जैसे ही अनूपपुर कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ के फाइनल परिणाम सामने आए कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद से पूरा शहर गूंज उठा। ढोल धमाकों पटाखों की गड़गड़ाहट के साथ एवं खुशी में मिठाइयां वितरित करते हुए जुलुस ने शहर भ्रमण किया । कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी व्याप्त थी सभी ने जगह-जगह लोगों का आभार भी व्यक्त किया। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने कहा कि मतदाताओं ने जो अपेक्षा व्यक्त की है उस पर हम सभी खड़े उतरेंगे और अपने - अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। अनूपपुर विधानसभा में इतिहास गवाह है यहां एक बार कांग्रेस तो एक बार भाजपा
तो इतिहास के अनुरूप कांग्रेस की वापसी भी हो गई कांग्रेस के कार्यकर्ता काफी समय से सत्ता से दूर रहने के कारण इस बार पूरी तन्मयता के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य किए जिसका परिणाम है कि अनूपपुर जिले की तीनों सीटों पर कांग्रेस विजय श्री का खिताब प्राप्त हुआ। कांग्रेस की रैली पूरे शहर में भ्रमण की काफी संख्या में काफी दिनों बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी सक्रियता के साथ नजर आए। एक और जहां प्रत्याशियों में खुशी थी वहीं कार्यकर्ताओं में भी काफी खुशी थी कोतमा कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सर्राफ तो मतदान के बाद से ही ईवीएम की तकबारी में स्ट्रांग रूम के सामने दिन-रात डेरा डाले हुए थे और उन्होने ईवीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली थी। उसके अनुरूप उनको परिणाम भी मिल गया। पुष्पराजगढ़ में भाजपा में बगावत और नया प्रत्याशी मी भाजपा की हार का कारण बना।
आभार व्यक्त किया
निर्वाचित विधायकों
ने
विधानसभा क्षेत्र
86 कोतमा से निर्वाचित विधायक सुनील सर्राफ विधानसभा क्षेत्र 87 अनूपपुर से निर्वाचित
विधायक बिसाहूलाल सिंह विधानसभा क्षेत्र 88 पुष्पराजगढ़ से निर्वाचित विधायक फुन्देलाल
सिंह ने अपने - अपने क्षेत्र के मतदाताओं, काय्रकŸार्ओं, एवं प्रत्यक्ष - अप्रत्यक्ष
रूप से सहयोग करने वाले लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया है।
0 Comments