Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

धोखाधड़ी कर आनलाईन जमा कराया था पैसा, सायबर सेल द्वारा कराया गया वापस


अनूपपुर (अंचलधारा) अनूपपुर ज़िले की सतर्क पुलिस के सामने एक बार फिर ऑनलाइन फ़्राड करने वाले बदमाशों को मुहकी खानी पड़ी। ज़िले की सतर्क साइबर सेल ने साइबर धोखे मे गयी राशि को वापस दिलाकर इसका प्रमाण प्रस्तुत किया है।  30 जून को फरियादी मयंक अग्रवाल निवासी अनूपपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय उपस्थित आकर बताया कि दिनांक 23 जून को मेरे मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात मोबाईल नंबर से फोन कर बोला की मैं पेटीएम आनलाईन शॉपिग सेंटर से बोल रहा हॅूं । आप अगर कुछ आर्डर करेंगे तो आपको कैस बैक के साथ-साथ ईनाम भी दिया जायेगा । जिससे मैं लालच में आकर कुछ सामान आर्डर कर दिया था जिसका कुल कीमत 4068(चार हजार अडसठ) रूपये उसके बताये पेटीएम खातें में ट्रांसफर कर दिया था। जिसके बाद आज दिनांक तक ना तो मेरे खाते में कोई कैस बैक नही आया है ना ही मुझे कोई सामान मिला है। दिनांक 23 जून से उस नंबर पर फोन लगा रहा हॅू तो वह नंबर बंद बता रहा है। मुझे लगता है किसी ने मेरे से धोखाधड़ी कर पैसा अपने खाते में जमा करा लिया है।

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुये सायबर सेल में माध्यम से जॉच कराया जा रहा था। सायबर सेल द्वारा जॉच पता चला कि जिस मोबाईल नंबर से फोन किया गया है उसका लोकेशन उत्तरप्रदेश में एवं उक्त राशि को विभिन्न आनलाईन ट्राजेकशन के माध्यम से ट्रांसफर करते हुये एसबीआई शाखा कोलकाता में जमा कराया गया था। जिस खाते में प्रतिदिन इस प्रकार की धोखाधड़ी कर राषि जमा कराया जाकर एटीएम कार्ड के माध्यम से विभिन्न एटीएम बूथों से आहरण कर लिया जाता है। जिस खाते को एसबीआई शाखा अनूपपुर के साथ सामाजस्य बनाकर होल्ड कराया गया । जिसमें फरियादी द्वारा जमा की गई राषि मिली, जिस राषि को आज बैंक के माध्यम से फरियादी के खाते में पुनः जमा कराया गया ।उक्त राशि वापस दिलाने में पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर में मार्गदर्षन में प्रभारी सायबर सेल आर0 396 राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार अत्यंत लगन, मेहनत एवं सूझबूझ से कार्य किया गया जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 06.07.2018 को फरियादी को पूरा पैसा उसके खातें जमा हो सका ।
डिजिटल टेक्नोलाजी के लाभ तो बहुत हैं , इसके माध्यम से बहुत से लोगों को अत्यंत कम समय मे सेवा का प्रदाय सुनिश्चित किया जा रहा है। परंतु अपराधियों की नजर भी इस सुविधा पर पड़ गयी है अतएव यह आवश्यक है कि उपभोक्ता ऑनलाइन फ़्राड के प्रति सावधान एवं सजग रहे। क्योकि सतर्कता ही सर्वोत्तम बचाव है। किसी भी बहकावे मे न आवे ऑनलाइन लॉटरी अथवा किसी भी प्रकार के लालच मे न आए और औरों को भी सजग करे साथ ही ऐसी किसी भी प्रकार की जानकारी आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
                                                                                                                 अनूपपुर ब्यूरो / हिमांशु बियानी

Post a Comment

0 Comments