Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

लाटरी के नाम से धोखाधड़ी कर जमा कराया था पैसा, सायबर सेल द्वारा कराया गया वापस


अनूपपुर (अंचलधारा) दिनांक 20.06.2018 को फरियादी लाला अगरिया पिता रामप्रसाद अगरिया निवासी ग्राम बम्हनी थाना अनूपपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय उपस्थित आकर बताया कि  दिनांक 17.06.2018 को मेरे मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात मोबाईल नंबर से फोन कर बोला की मै रानी शर्मा आईडिया कम्पनी इन्दौर का कर्मचारी हॅू । आपका लकी ऑफर निकला है । जिससे आपकों पॉच लाख रूपये मिलेगा। इसके बाद दिनांक 18.06.2018 को पुनः फोन कर बोला कि अगर आपको पैसा चाहिये तो इसमें विभिन्न प्रकार का टैक्स लगता है जिसके लिये आप हमारे खाते में 15 हजार रूप्ये जमा कर दो। फरियादी द्वारा असमर्थता व्यक्त करने पर उसने कहा आप हमारे अधिकारी से बात कर लो तब एक व्यक्ति द्वारा बात किया गया जिसने कहा की अभी आप कितना राषि जमा कर सकतें हैं। तब मैनें कहा की मैं पॉच हजार रूप्ये जमा कर सकता हॅूं। तब उसने अपना खाता नंबर दिया और कहा कि इसमें आप पैसा जमा कर दो और अपना खाता नंबर हमें दे दो  01 घण्टे में एक लाख रूप्ये आपके खाते में आ जायेगा। इसके बाद आप 10,000/- रूपये जमा करोगे तो शेष 04 लाख रूप्ये तुम्हारे खातें में और आ जायेगा ।  जिसके बाद से लगातार अपने खाता को चेक कर रहा हॅू अभी तक कोई भी राषि मेरे खाते में नही आया है। और उस नंबर पर फोन लगा रहा हॅूं तो व्यस्त बता रहा है। मुझे लग रहा है कि कोई मुझसे धोखाधडी कर पैसा अपने खाते में जमा करा लिया है।
      जिसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुये सायबर सेल में माध्यम से जॉच कराया जा रहा था।जॉच में पता चला कि उक्त खाता राजस्थान राज्य में भारतीय स्टेट बैंक में खुला हुआ है। जिसमें इस प्रकार से धोखाधड़ी कर प्रतिदिन पैसा जमा कराया जाकर निकाला जा रहा है। जिसको तत्काल होल्ड कराया गया एवं जॉच करने पर पता चला कि फरियादी द्वारा जमा किया गया पैसा उक्त खातें में ही जमा हुआ है। जिसको बैंक के साथ समाजस्य बनाकर फरियादी को भारतीय स्टेट बैंक शाखा अनूपपुर के शाखा प्रबंधक द्वारा नगद राषि को प्राप्त कर आरक्षक 396 राजेन्द्र अहिरवार के माध्यम से फरियादी को वापस दिलाया गया। उक्त राषि वापस दिलाने में अत्यंत लगन, मेहनत एवं सूझबूझ से कार्य किया गया जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 21.06.2018 को फरियादी को पूरा पैसा नगद प्राप्त हो सका ।
      अतः उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अनूपपुर द्वारा प्रभारी सायबर सेल आर0 396 राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार को बधाई दिया जाकर उत्साहवर्धन किया गया है ।
                                                                                                                   अनूपपुर ब्यूरो / हिमांशु बियानी

Post a Comment

0 Comments