अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल युवा संकल्प अभियान 2018 के तहत भाजयुमो शहडोल के संभागीय मीडिया प्रभारी ने बताया कि 29 जून को विशाल बाईक रैली निकाली जाएगी जिसमे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अभालाष पाडेय शामिल होगे २९ जून को संभाग केंद्र पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाडेय के नृतत्व मे बाइक रैली व सभा का आयोजन किया जाएगा । भाजयुमो के संभागीय प्रभारी श्री वेद शर्मा ने बताया की २९ जून को संभाग के तीनो जिले के कार्यकरता व पदाधिकारी शहडोल मे दोपहर १२ बजे एकत्रित होगे युवा संकल्प अभियान के अंतगत शहडोल से विशाल रैली निकाल कर नगर भ्रमण करेगी और मानस भवन पहोच कर सभा मे तब्दील होगी श्री शर्मा ने बताया कि युवा संकल्प अभियान के संदभँ मे तीनो जिले के प्रत्येक मंडलों की बैठक भाजयुमो जिलाध्यक्षो दृवारा संपन्य की जा चुकी है इसी कडी मे संभाग भाजयुमो मडल के कार्यकरताओ को संबोधित करे गे..।
0 Comments