आजीविका मिशन अंतर्गत आरसेटी में ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम
अनूपपुर
(अंचलधारा) म.प्र.
दीन दयाल अन्त्योदय
योजना राज्य ग्रामीण
आजीविका मिशन अंतर्गत
ग्रामीण युवतियों के स्वरोजगार
स्थापना हेतु ग्रामीण
स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र आरसेटी
में ब्यूटी पार्लर
एवं सिलाई प्रशिक्षण
का समापन कार्यक्रम
आयोजित किया गया,
जिसमें नवागत मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत
श्रीमति सलोनी सिडाना ने
प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा
करते हुए उन्हें
प्रषिक्षण उपरांत अपना स्वरोजगार
स्थापित कर आत्मनिर्भर
बनने हेतु मार्गदर्शन
प्रदान किया, उन्होंने समस्त
प्रशिक्षणार्थियों को सफलता
पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने
पर उनके उज्जवल
भविष्य हेतु शुभकामनाएं
देते हुए कहा
कि प्रशिक्षण उपरांत
प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को अपना
स्वरोजगार स्थापित करने हेतु
बैंक से विभिन्न
योजनाओं के अंतर्गत
ऋण सुविधा उपलब्ध
है, जिसका वह
लाभ उठाएं और
आत्मनिर्भरता के साथ
साथ महिला सशक्तिकरण
की दिशा में
एक महत्वपूर्ण कदम
बढ़ायें। श्रीमति सिडाना ने
इस कार्य में
आने वाली किसी
भी समस्या के
निराकरण हेतु एलडीएम,
आरसेटी निर्देशक एवं डीपीएम
आजीविका मिशन प्रशिक्षणार्थियों
के सतत् संपर्क
में रहने हेतु
निर्देशित किया।
इसके पूर्व ब्यूटी पार्लर
एवं सिलाई प्रशिक्षणार्थियों
ने नवागत सीईओ
जिला पंचायत महोदया
का स्वागत गान
गाकर स्वागत किया
एवं आरसेटी निर्देशक
जी.सी.शील
ने नवागत मुख्य
कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत
महोदया का पुष्पगुच्छ
प्रदान कर अभिनंदन
किया। तदुपरांत आरसेटी
निर्देशक शील ने
सीईओ जिला पंचायत
के समक्ष आरसेटी
की विकासयात्रा का
प्रस्तुतिकरण किया। जिला पंरियोजना
प्रबंधक शषांक प्रताप सिंह
ने आजीविका मिशन
अंतर्गत आरसेटी में संपादित
प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विस्तृत
विवरण प्रस्तुत करते
हुए बताया कि
अभी तक आरसेटी
के माध्यम से
आजीविका मिशन के
विभिन्न ग्रामों से 1715 बेराजगार
युवक युवतियों को
अभी तक सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर,
मोटर ड्राइविंग, व्यवसायिक
सब्जी उत्पादन, मुर्गी
पालन आदि विशयों
में प्रशिक्षित किया
जा चुका है।
एलडीएम पी सी
पांडेय ने प्रशिक्षणार्थियों
को स्वरोजगार स्थापित
करने हेतु बैंकिंग
सुविधाओं की जानकारी
प्रदान की।
प्रशिक्षण
कार्यक्रम के समापन
में नाबार्ड डीडीएम
श्री रवींद्र जोल्हे,
एलडीएम पी
सी पांडेय, एफएलसीसी राउत
राय, आरसेटी निर्देशक
जी सी शील
तथा जिला प्रबंधक-कौशल, आजीविका मिशन
श्री दशरथ प्रसाद
झारिया भी उपस्थित
रहे। कार्यक्रम का
संचालन आरसेटी के फैकल्टि
मेंबर सत्यम
सिंह ने किया।
हिमांशु बियानी/ जिला ब्यूरो
हिमांशु बियानी/ जिला ब्यूरो
0 Comments