सतत
निरीक्षण एवं फीडबैक योजनाओ के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक
अनूपपुर (अंचलधारा) नवागत कलेक्टर अनूपपुर श्रीमती अनुग्रह पी ने कार्यभार
संभालने के पश्चात आज अनूपपुर ज़िले के पत्रकारो से चर्चा कर ज़िले की वर्तमान समस्याओ
से अवगत हुई। कार्यक्रम के शुभारंभ मे श्रीमती अनुग्रह पी ने समस्त पत्रकारो से परिचय
प्राप्त किया।
आपने कहा पत्रकारित को वह उसके मूल उद्देश्य सूचना सम्प्रेषण के रूप
मे देखती है। सकारात्मक एवं नकारात्मक न होकर पत्रकार वस्तुस्थिति को प्रेषित
करते है। इसका उपयोग योजनाओ की बेहतर मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन मे किया जा सकता है।
आपने ज़िला प्रशासन की प्राथमिकता के बारे मे अवगत कराते हुए कहा निर्वाचन कार्य, ज़िले
का ओडीएफ़ स्टेटस एवं शासकीय योजनाओ का विस्तृत प्रचार प्रसार ताकि अधिक से अधिक हितग्राहियों
को लाभान्वित किया जा सके। पत्रकारिता एवं ज़िला प्रशासन दोनों का लक्ष्य एक अधिक से
अधिक लोगों की आजीविका मे सकारात्मक परिवर्तन लाना। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एकजुट
होकर कार्य करना होगा। सतत निरीक्षण एवं फीडबैक योजनाओ के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए
आवश्यक है।
ज़िले को खुले मे
शौच मुक्त करने के लिए मीडिया प्रतिनिधि भी ले एक ग्राम पंचायत को गोद
श्रीमती अनुग्रह पी ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे किसी भी एक ग्राम पंचायत
को गोद लेकर वहाँ समस्त घरो मे शौचालय निर्माण के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित करे।
यह एक उत्कृष्ठ पहल होगी। साथ ही समस्त ज़िले के साथ सम्पूर्ण प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी। आपने कहा शौचालयों के निर्माण के साथ साथ उनके उपयोग के प्रति जागरूकता भी आवश्यक है। तभी सही मैने मे योजना से लक्षित परिणामो की प्राप्ति हो सकेगी। आपने इस संबंध मे मीडिया प्रतिनिधियों से यह अपेक्षा की है कि जागरूकता के इस अभियान मे सभी का पूरा सहयोग ज़िला प्रशासन को प्राप्त होगा। आपने कहा इसके पश्चात आप ग्राम पंचायतों मे स्वयं भ्रमण कर ग्रामीणो से संवाद कर उनकी अपेक्षाओं एवं समस्याओं से अवगत होगी। आपने कहा ज़िले मे कार्यरत समस्त शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों मे सेवा का भाव लाना। उन्हे उत्साहित कर लक्ष्य की प्राप्ति मे अनवरत लगे रहना है। आपने यह भी कहा कार्य मे लापरवाही होने पर संबन्धित अधिकारियों को दंडित किया जाएगा, लेकिन सर्वप्रथम प्रयास यही रहेगा कि ऐसी स्थिति उत्पन्न ही न होने पाये।
यह एक उत्कृष्ठ पहल होगी। साथ ही समस्त ज़िले के साथ सम्पूर्ण प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी। आपने कहा शौचालयों के निर्माण के साथ साथ उनके उपयोग के प्रति जागरूकता भी आवश्यक है। तभी सही मैने मे योजना से लक्षित परिणामो की प्राप्ति हो सकेगी। आपने इस संबंध मे मीडिया प्रतिनिधियों से यह अपेक्षा की है कि जागरूकता के इस अभियान मे सभी का पूरा सहयोग ज़िला प्रशासन को प्राप्त होगा। आपने कहा इसके पश्चात आप ग्राम पंचायतों मे स्वयं भ्रमण कर ग्रामीणो से संवाद कर उनकी अपेक्षाओं एवं समस्याओं से अवगत होगी। आपने कहा ज़िले मे कार्यरत समस्त शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों मे सेवा का भाव लाना। उन्हे उत्साहित कर लक्ष्य की प्राप्ति मे अनवरत लगे रहना है। आपने यह भी कहा कार्य मे लापरवाही होने पर संबन्धित अधिकारियों को दंडित किया जाएगा, लेकिन सर्वप्रथम प्रयास यही रहेगा कि ऐसी स्थिति उत्पन्न ही न होने पाये।
मीडिया प्रतिनिधियों
ने क्षेत्र की समस्याओ एवं अपेक्षाओ से कलेक्टर मैडम को कराया अवगत
नवागत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आज की पत्रकारो से वार्ता
नवागत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने आज की पत्रकारो से वार्ता
ज़िले के विभिन्न क्षेत्रो से आए हुए प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों
ने कलेक्टर मैडम को क्षेत्र की समस्याओ एवं ज़िले के विकास के संबंध मे आपसे अपेक्षाओ
के बारे मे अवगत कराया। हरिभूमि के ज़िला ब्यूरो मनोज शुक्ला ने क्षेत्र मे स्वास्थ्य एवं शिक्षा
व्यवस्था मे सुधार की राह मे आ रही समस्याओ के बारे मे मैडम को बताया। आपने रेखांकित
करते हुए कहा प्रस्तावित ज़िला चिकित्सालय की भूमि मे विवाद की वजह से ज़िला अत्याधुनिक
स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के संवाददाता एवं वरिष्ठ पत्रकार
अजीत मिश्रा ने कहा मॉनिटरिंग की नवीन सुविधाओ
के आने के उपरांत भी राजस्व समस्याओं के निराकरण की समस्याओं से ज़िले के नागरिक अभी
भी बहुत परेशान है। डायवर्जन, नामांतरण जैसी सुविधाओ के लिए काफी चक्कर लगाने
पड़ते हैं। ज़िले के वरिष्ठ पत्रकार राजेश शिवहरे
ने कलेक्टर को शिक्षा व्यवस्था मे सुधार की अपनी अपेक्षाओ के बारे मे बताया। आपने कहा
स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय का संचालन अगर इस शैक्षणिक सत्र से प्रारम्भ हो जाए तो
शैक्षणिक स्तर मे सुधार आयेगा। ज़ी न्यूज़ के रिपोर्टर आदर्श डुबे ने ज़िले के पिछड़े हुए ब्लॉक पुष्पराजगढ़
मे विशेष ध्यान देने हेतु कलेक्टर मैडम से अनुरोध किया। स्वतंत्र मत ब्यूरो चीफ़ राजेश शुक्ला ने शिक्षा व्यवस्था शिक्षको के एटेचमेंट
की अनियमितता को मैडम के संज्ञान मे लाते हुए सुधार की अपेक्षा की है। इसके अनूपपुर
वेंकटनगर मे चल रहे निर्माण कार्य, सब्जी मंडी एवं ज़िला मुख्यालय मे सड़को के
अतिक्रमण, कॉलरी क्षेत्र मे भूमि के अधिग्रहण, अवैध उत्खनन, पेय जल की समस्याओ समेत
ज़िला मुख्यालय को एक आधुनिक स्वरूप देने की बात कलेक्टर के समक्ष रखी।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा सभी समस्याओं मे आवश्यक जांच उपरांत तुरंत आवश्यक
कार्यवाही की जावेगी। आपने समस्त मीडिया प्रतिनिधियों से कहा है कि जनहितकारी विषयो
मे चर्चा के लिए वे सदैव उपलब्ध है।
पत्रकार वार्ता मे सहायक संचालक जनसम्पर्क
अंकुश मिश्रा, मीडिया प्रभारी ज़िला पंचायत
अमित श्रीवास्तव के साथ ज़िले के विभिन्न मीडिया
प्रतिनिधि चैतन्य मिश्रा, अमित शुक्ला, अरविंद बियानी,
अजय मिश्रा, किशोर सोनी , सुनील चौरसिया, गणेश, राजेश
पयासी , प्रदीप मिश्रा, हिमांशु बियानी, दीपक, सुधाकर
मिश्रा, विजय तिवारी, राजेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, सुनील सोनी,
रवि कुमार मिश्रा, भूपेंद्र पटेल, बीजू थॉमस,
नीरज गुप्ता, रितेश समेत ज़िले के विभिन्न
क्षेत्रों मे जागरूकता फैलाने वाले सक्रिय पत्रकार उपस्थित थे। आप सभी
के द्वारा अपने कार्य के दौरान पायी गयी जानकारियों से कलेक्टर मैडम को अवगत कराया
गया।
हिमांशु बियानी/ जिला ब्यूरो
हिमांशु बियानी/ जिला ब्यूरो
0 Comments