अनूपपुर (अंचलधारा) कानून व्यवस्था बनाये रखना सरकार की पहली प्राथमिता है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी वर्तमान परिस्थितियों में नियमित रूप से संयुक्त भ्रमण करें, जनता से निरंतर संवाद बनाये रखें तथा सूचना तंत्र को मजबूत बनायें। जिससे अनूपपुर जिले का शांति का गौरवपूर्ण इतिहास बना रहे। आयुक्त शहडोल संभाग रजनीश श्रीवास्तव एवं पुलिस महानिरीक्षक आईपी कुलश्र्रेष्ठ ने उक्त निर्देश आज अनूपपुर जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था की मॉनीटिरिंग हेतु आयोजित कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक के दौरान दिये। बैठक में कलेक्टर अजय शर्मा, पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस महानिरीक्षक आईपी कुलश्र्रेष्ठ ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हमे समाज में कड़वाहट घोलने वाले लोगों से सर्तक रहना है। हरहाल में सामाजिक समरसता बनाये रखना है। गलत कार्य करने वाले तथा शरारती तत्वों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। सूचना तंत्र को मजबूत किया जाय, इंटलीजेंस का संकलन किया जाय तथा निरंतर संवाद एवं निरंतर गश्त की कार्यवाही की जाय। सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए, आवश्यकता अनुसार पम्पलेट वितरित किया जाय । पुलिस अमला जब भी भ्रमण में निकले तो उनके पास जाली ,हेल्मेट तथा लाठी आवश्यक हो। डायल 100 सेवा को और मजबूत किया जाय। पेट्रोल पम्पों से खुला पेट्रोल नहीं बेचा जाए । सभी विभाग के अधिकारी सूचनाओं का आदान-प्रदान करें।
कलेक्टर अजय शर्मा ने कहा कि धार्मिक स्थलों तथा अन्य जगहों पर लगी छोटी-छोटी मूर्तियों को चिन्हाकित कर लिया जाय तथा वहां पर अमला तैनात किया जाय। जिससे मूर्तियों से छेड़छाड़ नहीं हो। दो गुटों के धरना प्रदर्शन आमने-सामने नहीं हों इस बात की पूरी सतर्कता रखी जाय। पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने कहा कि सक्षम अधिकारी द्वारा जो भी अनुमति दी जाय उसकी जानकारी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अनिवार्य रूप से दें। सूचना तंत्र की मॉनीटिरिंग हेतु सिस्टम बनाया जाय, जिसके तहत संबंधित खण्डस्तरीय एवं थानास्तरीय अधिकारी प्रतिदिन रिर्पोटिंग करें ।
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
0 Comments