Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले के सभी चिकित्सालयों में मरीजों को मिले हर सुविधाएं- आयुक्त

अनूपपुर (अंचलधारा) जिले भर में संचालित चिकित्सालयों में मरीजों को हर आवश्यक सुविधा मिले , यह हम सबका दायित्व है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निरंतर चिकित्सालयों का भ्रमण करें, मरीजों से फीडबैक ले तथा जो भी कमियॉ मिले तत्काल सुधार करायें । चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को सुखद अनुभूति मिले इसके लिए साफ-सफाई , बिस्तरों में अच्छे कपडे़, स्टॉफ का विनम्र व्यवहार  होना चाहिए। वितरित किये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी अच्छी हो तथा समय पर वितरित हो। उक्त आशय के निर्देश आयुक्त शहडोल संभाग रजनीश श्रीवास्तव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार अनूपपुर में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर अजय शर्मा, जिले के समस्त एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त श्रीवास्तव ने कहा कि अस्पतालों में जो भी मेडिकल उपकरण है वे सभी संचालित रहें तथा उनका लाभ आम जनता को मिले। चिकित्सको द्वारा मरीजों को दवाए बाजार से नहीं लिखी जाएं। आप ने जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक के संचालन की जानकारी तथा ब्लड सप्रेशन मशीन एवं डिजीटल एक्सरे मशीन की डिमांड संबंधी प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव को दिये। बैठक में कलेक्टर अजय शर्मा, जिले के समस्त एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
                                                           अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी


Post a Comment

0 Comments